संदेश

मुजफ्फरनगर न्यूज़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, 2 की मौत:मुजफ्फरनगर में NH-58 पर हुआ हादसा, अलीगढ के रहने वाले हैं दोंनों मृतक

चित्र
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक पिकअप घुस गई। ट्रक से टकराने पर पिकअप सवार चालक तथा एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप गाड़ी अलीगढ़ से पनीर लोड कर हरिद्वार के ज्वालापुर जा रही थी। नावला कोठी के समीप हुआ हादसा थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। खतौली से आगे चलकर नावला कोठी के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अलीगढ से आ रही पिकअप गाड़ी घुस गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि पिकअप चालक सहित गाड़ी में सवार एक व्यापारी की भी गंभीर घायल होने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अलीगढ से पिकअप गाड़ी में पनीर लोड कर कस्बा चंदौस जनपद अलीगढ निवासी नफीस पुत्र सत्तार उम्र लगभग 27 वर्ष हरिद्वार के ज्वालापुर जा रहे थे। बताया कि पिकअप गाड़ी चंदोस निवासी 35 वर्षीय हनीफ पुत्र रियाजुद्दीन चला रहा था। बताया कि जैसे ही पिक अप गाड़ी नावला कोठी के समीप पहुंची तो झपकी लगने से चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे पिकअप गाड़ी हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। बताया कि हादसे में चालक व उसमें सवार व्यापारी दोनों ...

मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी:रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्थल पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड गठन के दौरान हुए आंदोलन में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा स्थानीय भाजपा नेताओ ंने उनका स्वागत किया। शहीद स्थल पर सीएम धामी ने कहा कि शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंदोलन में शहीदों के स्वजन तथा अन्य आंदोलनकारियों के हित के लिए कृत संकल्पित है। इससे पहले उनको गार्ड आफ आनर दिया गया। रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्थल पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल। शहीद आंदोलनकारियों को वर्षों से दी जा रही श्रद्धांजलि 28 साल पहले उत्तराखंड गठन की मांग के लिए दिल्ली जा रहे लोगों पर रामपुर तिराहा पर गोली चला दी थी। जिसमें 7 आंदोलनकारी शहीद हुए थे। रामपुर तिराहा पर ही उत्तराखंड शहीद स्थल का निर्माण कराया गया था। हर साल उत्तर...

बशीर-अतीक हत्याकांड में शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को उम्रकैद:मुजफ्फरनगर में कुख्यात ने नमाजियों पर 2007 में चलाई थी गोली, 7 आरोपित बरी

चित्र
मुजफ्फरनगर में 15 वर्ष पूर्व की गई 2 नमाजियों की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनवाई कर कुख्यात शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को दोषी ठहराया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। जबकि हत्याकांड में नामजद 7आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने दोषी पर 30500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। रंजिश के चलते किया गया था बशीर का कत्ल सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व थाना सिविल लाइन् क्षेत्र में रंजिश के चलते नमाजियों पर गोली चलाई गई थी। गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में माेमिन पुत्र हाशिम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 28 दिसंबर 2007 को वह और बशीर अन्य लोगों के साथ मदरसा महमूदनगर स्थित मस्जिद से अपरान्ह करीब एक बजे नमाज पढ़कर लौट रहे थे। आरोप था कि इस दौरान शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक निवासी महमूदनगर तथा नसीर, सत्तार, मतलूब, गुड्‌डु एवं मुस्तकीम तथा वाजिद व साबिर ने उन पर गोलियां बरसाते हुए जानलेवा हमला किया था। हमले में बशीर और अतीक गोलियां लगने से घायल हो गए थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। एडीजे 10 हेमलता त्यागी ने की हत्याकां...

सिखेड़ा पुल ध्वस्त करती JCB गंगनहर में समाई, चालक बचा:मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर 100 साल पुराना पुल ध्वस्त

चित्र
मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर 100 साल पुराना गंग नहर का पुल ध्वस्त करते बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पुल के पानी में समाने से जेसीबी मशीन भी नहर में समा गई। लेकिन किसी तरह जेसीबी मशीन चालक गंग नहर से बाहर आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जेसीबी पानी में समाई, भाग्यशाली रहा चालक मुजफरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। शहर से निकलकर सिखेड़ा में गंग नहर पर 100 साल से भी अधिक पुराना पुल है। पुल काफी जर्जर होने के कारण 2021 में ही उसके बराबर में नए पुल का निर्माण कराया गया था। तब से यह पुल आवागमन के लिए लगभग बंद ही चल रहा था। पानीपत-खटीमा राजमार्ग निर्माण को हाईवे अथारिटी की हरी झंडी मिलने के बाद सिखेड़ गंग नहर पर एक नए पुल निर्माण का खाका खींचा गया था। हाईवे निर्माण के चलते पुल का निर्माण भी शीघ्र ही प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर रविवार को गंगनहर पर स्थित पुराना और जर्जर पुल ध्वस्त किया जा रहा था। जेसीबी मशीन चालक राकेश यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी डुगरी थाना मांडी जनपद सारण बिहार पुल ध्वस्तिकरण कर रहा था। पुल के एक हिस्से प...

मुजफ्फरनगर में हाईवे पर पलटी वेगनआर, 4 की मौत:हरिद्वार जा रही थी कार, रोडवेज बस से टकराकर पलटी, मरने वालों में एक यूपी पुलिस का कांस्टेबल

चित्र
मुजफ्फरनगर हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से हरिद्वार की और जा रही एक वैगनआर कार रोडवेज से टकराकर पलट गई। जिसके चलते वैगनआर में सवार यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल सहित 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मरने वाले की शिनाख्त पुलिस कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा के रूप में हुई थी। ये गांव थाल जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड का रहने वाला है। उनके अलावा मनीष सिंघल निवासी नेहरू कालोनी मोदी नगर गाजियाबाद और दिनेश यादव हैं। जबकि एक घायल अमन गौतम निवासी परीक्षित गढ जिला मेरठ को हायर सेंटर रैफर किया गया है। हादसे में मरने वाले चौथे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे में वैगनआर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पार करते युवक को बचाने में NH-58 पर हुआ हादसा थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह के अनुसार एनएच-58 पर देवराना रिसोर्ट के समीप एक वैगनआर पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार दो घायलों की मौके पर तथा 2 की मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। बताया कि साेमवार सुबह एक वैगनआर कार दिल्ली से हरिद्वार की और जा रही थी। जिसमें 4 लोग सवार थे। ...

मुजफ्फरनगर के अलीकुली मिर्जा का ‘जहां चार यार’ में धमाल:फिल्म में मेहरविज के पति का रोल, वीडियो जारी कर फिल्म देखने की अपील

चित्र
फिल्म ‘जहां चार यार’ शुक्रवार को रिलीज हुई। इसमें मुजफ्फरनगर के युवा अली कुली मिर्जा ने भी अहम भूमिका निभाई है। गांव की गलियों से निकलकर अली कुली मिर्जा ने एक्टिंग और सिंगिंग में अपनी प्रतिभा साबित की है। न्यूयार्क सहित कई फिल्मों में भूमिका निभा चुके अली कुली रियलिटी शो बिग बास सीजन-8 में फर्स्ट रनरअप रह चुके हैं। दुबई से चंडीगढ पहुंचे अली कुली ने वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने का अनुरोध किया है। अली कुली मिर्जा। ‘जहां चार यार’ में अली ने किया विलेन का रोल शनिवार को दुबई से लौटे अली कुली मिर्जा ने चंडीगढ एअरपोर्ट से बताया कि जहां चार यार फिल्म की कहानी 4 मिडिल क्लास फैमिली की महिलाओं पर आधारित है। उन्होंने उन 4 महिलाओं में से एक के पति की भूमिका निभाई है। बताया कि उनका किरदार एक विलेन का है। उनकी पत्नी का रोल एक्ट्रेस मेहरविज ने निभाया है। फिल्म में वह अपनी पत्नी के जुल्म से परेशान हो जाते हैं। वह पैसा और पावर रखती है। बेइज्जत होकर पत्नी से बदला लेने के लिए वह उसका अपहरण कर लेते हैं। बताया कि फिल्म का म्यूजिक बहुत अच्छा है। फिल्म जहां चार यार के ए...

मुजफ्फरनगर में करंट लगने से किशोर की मौत:पशुओं के लिए चारा काटते समय मशीन में उतरा करंट लगा

चित्र
मुजफ्फरनगर में एक किशोर को पशुओं के लिए चारा काटते हुए मशीन से करंट लग गया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। असमय मौत के चलते परिवार में कोहराम मच गया। जनपद में करंट लगने से एक वर्ष के भीतर कई किसानों की मौत हो चुकी है। करंट लगने से कार्तिक की मौत पर परिवार में कोहराम। चारा काटने की मशीन में आ रहा था करंट शनिवार को जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव मजलिस तौफीर के मजरा महाराजपुर निवासी एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 वर्षीय कार्तिक पुत्र सतीश सुबह खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आया था। जब वह अपने घर में लगी मशीन से चारा काट रहा था। उसी समय मशीन में उतरा करंट कार्तिक को लग गया। कार्तिक को अचानक इतना तगड़ा झटका लगा कि वह दूर जाकर गिरा। परिवार के लोगों ने कार्तिक को उठाया। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। निकट के एक चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया, लेकिन उन्होंने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। करंट लगने से पहले भी हुई कई किसानों की मौत बारिश के दिनों में करंट लगने से अक्सर किसानों की मौत होती रही है। कही...

मुजफ्फरनगर में 62 एमएम बारिश:दो दिन में 8 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री; सड़क पर 2 फुट पानी भरा

चित्र
मुजफ्फरनगर में 24 घंटे से रुक रुककर रही बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन ठहर गया। जिले में शहर सहित कस्बों की सड़कें पानी से लबालब भर गईं हैं। 48 घंटे के भीतर 62 मिलीमीटर बारिश हुई है। 2 दिनों के भीतर तापमान में 8 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई।  गिरा पारा, पानी भरने से लोग परेशान बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन पानी भरने की वजह से थोड़ी दिक्कत जरूर हुई। तापमान में 8 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आई। बारिश से पहले अधिकतम तापमान 35 के पार चल रहा था। बारिश के बाद 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस है। बुधवार से गुरुवार तक 14.4 मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार से शुक्रवार रात तक 47.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर की ह्रदयस्थली शिव चौक, सहित जनकपुरी, नई मंडी, किदवई नगर और रामपुरी आदि क्षेत्रों में जल भराव हुआ। जिले के कस्बा मीरापुर, भोकरहेड़ी, खतौली और चरथावल आदि में भी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। पानी भरा होने की वजह से गाड़ियां रेंगते हुए चल रहीं थीं। बारिश के चलते कस्बा मीरापुर ...

मंत्री का विरोध करने जा रहे फिशरमैन कांग्रेसी हिरासत में:मुजफ्फरनगर में नेताओं ने लगाए मत्स्य पालन मंत्री पर गंभीर आरोप

चित्र
मुजफ्फरनगर में प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री तथा निषाद पार्टी अध्यक्ष डा. संजय निषाद का विरोध करने जा रहे फिशरमैन कांग्रेस नेता इं. देवेन्द्र कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देवेन्द्र कश्यप ने आरोप लगाया कि डा. संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन कर आरक्षण के नाम पर वोट मांगे। जिसके बाद उन्होंने समाज की वोट का सौदा कर दिया और बिना आरक्षण लिये ही शांत हो गए। आरक्षण भुला दिया समाज को अंधेरे में पहुंचा दिया फिशरमैन कांग्रेस नेताओं ने डा. संजय निषाद पर आरक्षण को भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आरक्षण की राह दिखाकर डा. संजय निषाद अब सत्ता सुख भोग रहे हैं। उन्हें समाज के लोगों की वोट लेने के बाद अब उनकी परवाह नहीं। प्रदेश भर के मछुआ समुदाय के लोगों ने उनकी आवाज पर निषाद पार्टी तथा बीजेपी का समर्थन किया। लेकिन आज समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है।आज उसकी सुनने वाला कोई नहीं। आरक्षण के मुद्दे पर डा. संजय निषाद चुप है। जबकि उनकी पार्टी इसी मुद्दे पर जीतकर आई थी। देवेन्द्र कश्यप अपने समर्थकों संग डा. संजय निषाद का विरोध करने के लिए पीडब...

अदालत ने हत्या मामले में सुनाया फैसला, 23 साल बाद मां-बेटों को आजीवन कारावास, खौफनाक थी वारदात

चित्र
सार हत्या के मामले में 23 साल बाद आरोपियों को सजा सुनाई गई है। अदालत ने आरोपी मां और दो बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। विस्तार शामली के खोड़समा गांव में 23 साल पहले गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान किसान की हत्या के मामले में आरोपी मां और दो बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-चार के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने फैसला सुनाया। झिंझाना थाना क्षेत्र के खोड़समा गांव में 19 अप्रैल 1999 को किसान जरनैल सिंह अपने खेत में गेहूं की थ्रेसिंग करा रहा था। इसी दौरान विपक्षी बिशन सिंह पक्ष ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। वहीं झगड़े में जरनैल के परिवार के किसान रणजीत सिंह की मौत हो गई। झिंझाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रेणू शर्मा ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-चार के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने फैसला सुनाया। आरोपी ओमपाल व रामनिवास पुत्र बिशन और धन्नो पत्नी बिशन को धारा 302 में आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। धारा 307...

मुजफ्फरनगर सीमा से सटे गांव प्रधानों को पसंद नहीं शहर:सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर आज दर्ज कराई आपत्ति

चित्र
मुजफ्फरनगर शहर से सटे गांवों के अधिकतर प्रधानों को सीमा विस्तार का प्रस्ताव रास नहीं आ रहा है। प्रधानों का मानना है कि इससे गांव वालों पर कई तरह के टैक्स लग जाएंगे। जबकि, शहर की मुख्य धारा में शामिल होने में समय लगेगा। असमय उनकी प्रधानी भी चली जाएगी। प्रस्ताव में शामिल गांव के आधा से अधिक प्रधानें डीएम को ज्ञापन देकर अपनी और से आपत्ति दर्ज कराई। 11 पूरा और 4 गांव शहर में आंशिक रूप से शामिल करने का प्रस्ताव नगर विकास अनुभाग ने नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। जिसके तहत 11 गांवों को पूरी तरह से शहर में शामिल कर लिया जाएगा। 4 गांवों का आंशिक क्षेत्रफल शामिल किया जाएगा। इसके लिए शासन ने संबंधित ग्राम प्रधानों से 7 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी थी। आपत्ति निस्तारण के बाद ही सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। नगर विकास विभाग ने जो मसविदा तैयार किया है। उसमें सबसे बड़े गांव के रूप में सूजड़ू को शामिल किया जा रहा है। कूकड़ा और सरवट भी क्षेत्रफल के हिसाब से सूची में काफी ऊपर है। शहरी सीमा में शामिल करने के लिए 15 गांव का प्रस्ताव शासन को भेजा गया ...

मुजफ्फरनगर में एरियर भुगतान को पालिका ईओ का घेराव:चेयरपर्सन की संस्तुति के बावजूद अटका भुगतान, 3 दिन के बाद आंदोलन की चेतावनी

चित्र
मुजफ्फरनगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने एरियर भुगतान न होने पर नाराजगी जताते हुए ईओ हेमराज सिंह का घेराव किया। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश लखनऊ अध्यक्ष गोपाल त्यागी व महामंत्री तनवीर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ईओ पालिका से मिला। पदाधिकारियों ने ईओ हेमराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में एरियर भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वेतन और एरियर न मिलने से आर्थिक स्थिति कमजोर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने बताया कि धार्मिक पर्व श्राद्ध तथा श्राद्ध के तत्काल पश्चात नवरात्र के पर्व प्रारम्भ हो जाऐंगे। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन समय से न मिल पाने के कारण उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने 5 सितम्बर को कर्मचारियो का 3 प्रतिशत ऐरियर भी आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्याशा मे स्वीकृत कर दिया था। जिसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त धार्मिक पर्व के चलते आज तक भी कमचारियों के वेतन का भुगतान नहीं कराया गया है। जिससे पालिका ...

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना पुलिस ने दबोचा पशु चोर, बाइक और तमंचा बरामद

चित्र
मुजफ्फरनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दबोचा गया शातिर पशु चोर है। पुलिस ने बदमाश से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की। शातिर पशु चोर पर था 25 हजार का इनाम एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी ने वांछित बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना ककरौली पुलस ने वांछित तथा इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक वांछित बदमाश किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। बताया कि पुलिस ने संदिग्ध को दबोचने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। जौली रोड तेवड़ा पुलिया पर एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि दबोचे गए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी पशु चोर आमिर उर्फ लाल पुत्...

मुजफ्फरनगर से सटे 15 गांव बन जाएंगे शहर की कालोनी:नगर पालिका सीमा विस्तार की कवायद, नगर निगम बनने पर फिलहाल ब्रेक

चित्र
सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही मुजफ्फरनगर सीमा से सटे 15 गांव शहर की कालोनी बन जाएंगे। नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव ने इसके लिए 15 गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव पर अधिसूचना जारी कर दी है। इस मामले में डीएम को पत्र भेजकर प्रस्तावित क्षेत्रफल के लिए 7 दिनों में आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। इसके साथ ही फिलाहल मुजफ्फरनगर पालिका को नगर निगम बनाने की कवायद पर ब्रेक लग गए हैं। 4 दशक से लंबित चल रहा नगर निगम का प्रस्ताव नगरपालिका परिषद् को निगम बनाने और इसके सीमा विस्तार के लिए लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए पहले प्रस्ताव को भेजने से आज तक 4 सरकार यूपी में बन चुकी हैं। बसपा के शासन में यह कवायद शुरू हुई तो अखिलेश यादव की सरकार में इसको परवान चढ़ाया गया और अब योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह अंजाम तक पहुंचती नजर आ रही है। करीब एक माह पहले ही नगर विकास विभाग को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने नया प्रस्ताव तैयार कराकर सीमा विस्तार और नगर निगम बनाने की संस्तुति के साथ भिजवाया था। उसमें कुछ खामी रहने पर यह वापस आया और फिर से नया प्रस्ताव भिजवाया गया। अब इसी प्रस्ताव पर प्रदेश...

नाबालिग से रेप में 20 साल की सजा:मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर किया था रेप, घासीपुरा का लोकेश दोषी

चित्र
मंसूरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले को कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 40 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इलाहाबाद और मेरठ में किशोरी से की थी ज्यादती मंसूरपुर थानाक्षेत्र के गांव घासीपुरा निवासी लोकेश 27 अप्रैल 2014 को क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी को शादी करने का झांसा दे बहला फुसलाकर फरार हो गया था। इसके बाद आरोपित उसे इलाहाबाद ले गया। यहां पर उसने किशोरी से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे। आरोप है कि पहले इलाहाबाद और फिर मेरठ में रखकर लोकेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया था। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपित के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश बाबूराम के समक्ष चल रही थी। विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा और मनमोहन वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपित को दोषी मानते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपित पर 40 हजार का अर्थदंड भी लगाया है।

मुजफ्फरनगर में नवजात की मौत पर अनुलोक हास्पिटल में हंगामा:स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगा की मारपीट, चिकित्सक बोले हुई सडन डेथ

चित्र
मुजफ्फरनगर के एक हास्पिटल में 2 दिन के नवजात की मौत हो गई। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों से मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। चिकित्सकों का कहना है कि नवजात बिल्कुल ठीक था। देर रात दूध पिलाने के बाद उसकी मौत हुई। हास्पिटल में नवजात के स्वजन ने मारपीट कर हंगामा किया। नवजात की मौत पर हंगामा और हुई मारपीट थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी नितीश अरोरा ने प्रसव के लिए पत्नी को अनुलोक हास्पिटल में भर्ती कराया था। दो दिन पहले आपरेशन के बाद नितीश की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को हास्पिटल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डा. कार्तिक को दिखाया गया था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अचानक बच्चे की सांस रुक गई। इस बात की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी गई। चेकअप उपरांत चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। सुबह स्वजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया। स्वजन ने नवजात के शव को दफ्ना दिया। फीडिंग के बाद हुई नव...

मुजफ्फरनगर जिला जेल को मिला ISO सर्टिफिकेट:फरवरी से अब तक 6 बार हुआ मानकों का परीक्षण

चित्र
मुजफ्फरनगर जेल में मैनुअल के आधार पर किये गए सुधारात्मक प्रयास पर जिला जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र 9001:2015 प्रदान किया गया। डीएम, एसएसपी और जेल अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जेल में गुणवत्तायुक्त प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन एवं प्रबन्ध प्रणाली का पालन कराए जाने के साथ बन्दियों को सुरक्षित रखरखाव उनके मानवाधिकार के सरंक्षण किये जाने आदि बिंदुओं के आधार पर यह प्रमाण पत्र दिया गया। जिला जेल को प्रदान किया गया आइएसओ सर्टिफिकेट। सुधारात्मक प्रयास का मिला फल: सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जिला जेल में किये गए सुधारात्मक प्रयास का फल मिला है। उन्होंने बताया कि कारागार में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास मिशन के लिए कम्प्यूटर, सिलाई आदि कार्यो का प्रशिक्षण दिलाये जाने, कारागार में जेल रेडियों के माध्यम से बन्दियों का मनोरंजन किया गया। बन्दियों के नैतिक एवं मानसिक उत्थान के लिए चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के सुधारात्मक कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत एवं जिला कारागार के मानकों के अनुसार समस्त क्रियाकलापों को लागू किये जान...

मुजफ्फरनगर के अजीम की NEET में 280वीं रैंक:720 में से 690 अंक हासिल किया, बोला-गरीबों की मुफ्त में करेंगे इलाज

चित्र
मुजफ्फरनगर के गांव कुटेसरा निवासी मो. अजीम ने NEET में आल इंडिया 280वीं रैंक है। उन्होंने नीट में 720 में से 690 अंक हासिल किया। दिल्ली के जामिया मिलिया से 12वीं पास किया। उसके पिता इंजीनियर मोहम्मद ताजीम ने खुशी जाहिर की है। मो. अजीम की नीट मार्कशीट। गरीबों को मुफ्त इलाज देने की ललक अजीम के दादा खलील ने बताया, "हमारे पोते को बचपन से ही डाक्टर बनने की ललक रही है। वह डॉक्टर बनकर गरीबों का मुफ्त इलाज करना चाहता था। इस इच्छा ने ही उसे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। हमारा बेटा मोहम्मद ताजीम इंजीनियर हैं और ग्वालियर में तैनात हैं।" नीट में सफल होने पर अजीम को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करता परिवार। नीट में सफल होने पर अजीम को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करता परिवार। पढ़ाई के लिए दिल्ली में शिफ्ट हुआ बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें दिल्ली बटला हाउस में शिफ्ट किया हुआ है। मो. खलील ने बताया कि अजीम ने जामिया से पढ़ाई की है। 12 वीं करने के बाद अजीम ने गढी पुख्ता निवासी डाॅ. नवाज के स्टडी प्वाइंट से नीट एग्जाम की तैयारी के लिए गाइडेंस ली। आकाश से कोचिंग...

SSP ने हेड कांस्टेबल से पदोन्नत दारोगा को लगाए स्टार:मुजफ्फरनगर में 32 मुख्य आरक्षी का सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ प्रमोशन

चित्र
SSP विनीत जायसवाल ने हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत हुए दारोगा को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ऐसे 32 नए दारोगा को आगे भी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रोन्नत हुए सभी दारोगाओं ने एसएसपी को आश्वस्त किया कि कानून के दायरे में रहकर समाज को अपराधमुक्त करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे। एसएसपी ने सभी दारोगा का उत्साहवर्धन किया। पदोन्नति पाकर दारोगा बनने वालों का उत्साहवर्धन मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात 32 हैड कांस्टेबल पदोन्नती पाकर सब इंस्पेक्टर बन गए। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सभी को अपने कार्यालय में स्टार लगाए। उन्होंने प्रोन्नत दारोगाओं का उत्साहवर्धन करते हुए ईमानदारी से कर्तव्य पथ पर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। हैड कांस्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मी एसएसपी ने जय कुमार शर्मा, आंकिक शाखा, यूपी 112 पर तैनात शीशपाल सिंह, कचहरी सुरक्षा में तैनात यतेन्द्र कुमार पाण्डेय, स्थानीय अभिसूचना में तैनात अनीता चौहान, थाना छपार में तैनात शेष प्रताप सिंह, सीओ भोपा कार्यालय में तैनात विपिन कुमार, अभिसूचना इकाई म...

GIC प्रिंसिपल ने शुरू की ग्रेन चेंबर की जांच:मुजफ्फरनगर में एक ही भूमि पर दो विद्यालयों की मान्यता लिये जाने की शिकायत

चित्र
मुजफ्फरनगर के नई मंडी संचालित दो विद्यालयों पर एक ही भूमि पर मान्यता लिये जाने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को डीआइओएस के आदेश पर जीआइसी प्रिंसिपल ने अपने स्टाफ के साथ दोनों विद्यालय पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। जीसी पब्लिक में मौजूद शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल औरअन्य। जीसी पब्लिक में मौजूद शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल औरअन्य। मान्यता तथा भूमि से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन नई मंडी निवासी नवनीत अग्रवाल ने डीएम चन्द्रभूषण सिंह को लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि ग्रेन चेंबर इंटर कालेज की भूमि को दर्शाते हुए धोखाधड़ी कर जीसी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की भी मान्यता 1989 में सीबीएसई से ली गई है। आरोप लगाया कि ग्रेन चेंबर इंटर कालेज की मान्यता लेते समय जिस भूमि को दर्शाया गया था। उसी के एक भाग की लीज डीड तैयार कर उसे जीसी पब्लिक स्कूल की भूमि दिखा दी गई। जिसके बाद सीबीएसई से उसी जमीन के आधार पर विद्यालय की मान्यता ले ली गई। डीएम से की गई शिकायत में बताया गया था कि ग्रेन चेंटर इंटर कालेज के नाम पर शासन से प्रति वर्ष करोड़ो रुपये का अनुदान लिया जा रहा है। शिकायत क...