UP में वकीलों की हड़ताल खत्म, सरकार और बार एसोसिएशन के बीच पांच सूत्री मांगों पर समझौता
योगी सरकार ने एडिशनल एसपी हापुड़ को हटाने, दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने, विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे स्पंज करने समेत पांच सूत्री मांगों पर सहमति दी. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्यभर में चल रही वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है. गुरुवार शाम यूपी बार काउंसिल और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी. इसमें सरकार ने एडिशनल एसपी हापुड़ को हटाने, दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने, विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे स्पंज करने समेत पांच सूत्री मांगों पर सहमति दी. वहीं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी भी गठित होगी. बता दें कि इस बैठक में बार एसोसिएशन यूपी उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत सिंह मौजूद रहे. वहीं सरकार के मांगे मानने के बाद अब यूपी के अधिवक्ता कल से काम पर लौटेंगे. अधिवक्ताओं की हड़ताल वापस दरअसल हापुड़ में पुलिस की लाठीचार्ज के बाद से पिछले 15 दिनों से पूरे प्रदेश में वकील हड़ताल कर रहे थे.