संदेश

ज्ञान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं. जिनके जवाब हमें मालूम नहीं है.

चित्र
Interview Questions: आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं. जिनके जवाब हमें मालूम नहीं है. कई बार जॉब इंटरव्यू या किसी प्रतियोगिता परीक्षा में ऐसे सवाल आते हैं और हमें इनका जवाब नहीं मालूम होता. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.  सवाल- हिंदुस्तान में हीरे की खान कहां हैं? जवाब- छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश. सवाल- कौन सा शहर मछली के आकार का है? जवाब- जालौर. सवाल- हिंदी में पासवर्ड को क्या कहते हैं? जवाब- कूटशब्द. सवाल- इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है? जवाब- भौहें. सवाल- सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती हैं? जवाब- पलके सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? जवाब- प्यास.