संदेश

उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BJP के स्टार प्रचारक हैं ED और CBI:मेरठ में AAP की लोकतंत्र बचाओ रैली; नेताओं ने कहा- देश का संविधान खतरे में है

चित्र
केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आप नेताओं ने लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया। मेरठ के परतापुर बाईपास विस्टा में हुई रैली में दिल्ली से आप विधायक दिलीप पांडे, हाजी युनूस, मुजफ्फरनगर से अकील राणा (उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष) सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने संकल्प लिया कि संविधान के खिलाफ काम करने वाली भाजपा सरकार को 2024 में देश से उखाड़ फेंकेगे। कहा कि ईडी और सीबीआई दोनों भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। जिन्हें भाजपा अपने लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रही भाजपा आप के दिल्ली से विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा की साजिशों को देश के लोग समझ रहे हैं। ये गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं की नहीं हैं, ये हर राज्य में पहुंचेंगी। हर राज्य में विपक्ष के नेताओं को इसी तरह जेल में डाला जाएगा। ईडी और सीबीआई नामक अपने दो स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार चुकी है। अब जनता बनाम भाजपा का चुनाव है, इसमें जनता जीतेगी। देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। देश में संविधानिक अधिकारों को भाजपा दुरुपयोग कर रही है। पूरा ...

सहारनपुर: आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर धरना दिया।

चित्र
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार बैंकों में बड़े उद्यमियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों के खिलाफ आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने मंडल मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। आम आदमी पार्टी के पश्चिम प्रांत प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी तादाद में जुटे । पार्टी की ओर से बैंकों से लोन लेकर बड़े कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले घोटोले को लेकर निशाना साधा। इस दौरान सहारनपुर मंडल के जिलों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

शूद्र विवाद: मायावती ने अखिलेश यादव को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, कहा- जब एक दलित बेटी को सीएम बनने से रोकने की हुई कोशिश

Ayodhya जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी का बड़ा बयान, श्री राम की जन्मभूमि में राम लल्ला को प्रकट करने आए हैं

चित्र
सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या: अयोध्या में राम लल्ला की मूर्ति के निर्माण के लिए नेपाल से 6 दिनों की यात्रा के बाद शालिग्राम शिलाएं रामनगरी पहुंच चुकी हैं. अयोध्या पहुंचते ही शालिग्राम शिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया गया. दावा किया जा रहा है कि यह शालिग्राम शिला करीब 6 लाख साल पुरानी है और इसी से अयोध्या में भगवान राम और मां सीता की मूर्ति बनेगी.तो वहीं दूसरी तरफ भगवान राम के स्वरूप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं. दरअसल नेपाल से 6 दिनों की यात्रा के बाद शालिग्राम शिलाएं रामनगरी पहुंच चुकी हैं. जहां 51 ब्राह्मणों की मौजूदगी में वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया. इसके साथ हीं अहिल्या रूपी पाषाण को नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया. नेपाल के जनकपुर से चलकर शालिग्राम शिला बुधवार की देर रात रामनगरी पहुंची. भगवान विष्णु का स्वरूप मानी जाने वाली इस शिला का रामनगरी में भव्य अभिनंदन किया गया. ऐसा लग रहा था जैसे अयोध्या में एक बार फिर त्रेता युग आ गया हो. इस खास मौके पर न्यूज 18 ल...

Digital Library: केंद्र सरकार देश भर में बनाएगी ई-लाइब्रेरी,

चित्र
शाश्वत सिंह झांसी . केंद्र सरकार ने आम बजट में देश में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के झांसी में पहले से एक हाई टेक डिजिटल लाइब्रेरी बनी हुई है. अटल स्मृति पुस्तकालय में ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है. ई-लाइब्रेरी में ई-ग्रंथालय की मदद से पाठकों के लिए पुस्तकों की उपलब्धता करने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा, यहां एक अटल लाइब्रेरी भी है जिसमें विभिन्न विषयों पर 15 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. झांसी के अटल एकता पार्क के मध्य में बने अटल स्मृति पुस्तकालय में यह ई-लाइब्रेरी बनी है. पूरी तरह वातानुकूलित भवन में तैयार इस पुस्तकालय में वर्तमान में 15,800 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. इस हाई टेक ई-लाइब्रेरी में 13 कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है. ई-पुस्तकों की उपलब्धता होते ही इस ई-लाइब्रेरी को पब्लिक के लिए खोलने की उम्मीद है. साथ ही, यहां से विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं भी कर सकते हैं. इसके अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से यहां से मॉक टेस्ट भी दे पाएंगे. ई-पुस्तकें जोड़ने का प्रयास अटल स्मृति पुस्तकालय में बनी ई-लाइब्रेरी के लिए ई-ग्रंथालय और ई...

भोजपुरी में पढ़ें – बुधादित्य योग के का असर होई

Pilibhit News : पीलीभीत पुलिस के लिए चुनौती बने शातिर चोर, अनोखी वारदात बनी चर्चा का विषय

CCSU News : डिग्री अवधि पूरी करने से हो गया है अधिक समय, फिर भी मिलेगा चांस, जानें नियम

चित्र
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर से स्नातक परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं जिनकी किसी कारण अभी तक डिग्री कंप्लीट नहीं हो पाई है. डिग्री पूरी करने की निर्धारित अवधि भी पूरी हो गई है. तो ऐसे छात्र-छात्राओं को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. विवि प्रशासन द्वारा जारी किए गए वेबसाइट सर्कुलर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा उन सभी छात्र छात्राओं को बड़ी राहत प्रदान की है. स्टूडेंट निर्धारित अवधि से 2 साल तक अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं. सीसीएसयू प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है. ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें स्नातक में 6 साल एवं परास्नातक में 4 साल डिग्री पूरी करने की विश्वविद्यालय द्वारा परमिशन दे जाती है. लेकिन उनके 1 या 2 साल अधिक हो गए हैं. उन सभी छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. एक साल अधिक होने पर ₹5000 और 2 साल अधिक होने पर ₹10,000 का शुल्क जमा करते हुए , विशेष परीक्षा अनुमति के साथ परीक्षा दे सकते हैं. इतना ही नहीं अगर इससे अधिक सम...

Meerut: इस लाइब्रेरी में आपको मिल जाएगा 50 साल पुराना अखबार, देखने वालों की लगती है भीड़

चित्र
रिपोर्ट- विशाल भटनागर, मेरठ मेरठ. अगर हम आपसे कहें कि क्या आपके घर में 10 साल पुराना अखबार है. तो शायद आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप लाइब्रेरी में आपको 10 साल नहीं, बल्कि 50 साल पुराना अखबार भी देखने को मिलेगा. वह भी एक नहीं बल्कि देशभर में जितने भी अखबार प्रतिदिन छपते हैं. उन सभी का संग्रह यहां पर मौजूद है. News 18 local से खास बातचीत करते हुए सीसीएसयू राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि जितने भी शोध होते हैं. उन सभी में पुराने अखबारों का अधिक महत्व होता है. क्योंकि काफी ऐसी चीजें होती हैं, जो अखबारों में छपने के बाद एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी में वर्ष 1973 से लेकर आज तक के हिंदी इंग्लिश अखबार मौजूद हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को भी अखबार का अध्ययन करना जरूरी होता है. विद्यार्थियों में देखने के लिए होती है उत्सुकता विश्वविद्यालय परिसर में 50 ...

Moradabad News: निजी स्कूलों से निकालकर यहां बच्चों का एडमिशन करवा रहे पैरेंट्स, देखा है ऐसा सरकारी स्कूल?

मुरादाबाद के कारोबार को लगेंगे पंख, अप्रैल से शुरू हो सकती है हवाई यात्रा; केंद्र ने दी NOC

चित्र
मुरादाबाद.  लंबे इंतजार के बाद भारत सरकार ने मुरादाबाद के हवाई अड्डे को एनओसी जारी कर दी है. अब इससे मुरादाबाद से हवाई उड़ान शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अपने शहर से हवाई सफर का सपना अप्रैल तक पूरा हो सकता है. 31 जनवरी तक राजकीय निर्माण निगम कमियों को दूर कर लेगा.  फरवरी में डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे का मुआयना करेगी. इसके बाद अप्रैल में उड़ान की संभावना है. अब तक गृह मंत्रालय रक्षा मंत्रालय और पर्यावरण एवं वन विभाग से एनओसी ना मिलने के कारण उड़ान में बाधा थी. अब रक्षा मंत्रालय ने एनओसी जारी कर दी है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के लोगों को लंबे समय से हवाई उड़ाने यहां से शुरू होने का इंतजार था. बीच-बीच में कई बार भारत सरकार के अधिकारी यहां आकर हवाई अड्डे के निर्माण और उसके तकनीकी पहलुओं की जांच करते रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से भारत सरकार ने मुरादाबाद के हवाई अड्डे को उड़ानों के लिए एनओसी दे दी है. इससे मुरादाबाद के कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. विदेशी ग्राहकों को सुविधा यहां के निर्...

क्‍या आपने चखा है इस रेस्टोरेंट का मलाई चिकन? स्टूडेंट्स को मिलता है खास ऑफर

चित्र
अलीगढ़. नॉर्मल चिकन की बात हो या फिर क्रीमी चिकन की, नाम लेते ही इसे खाने वालों के मुंह में पानी न आए ऐसा शायद ही होता होगा. वहीं, अलीगढ़ में गोल्डन रेस्टोरेंट अपने क्रीमी चिकन के लिए काफी फेमस है. वैसे तो यहां चिकन की तकरीबन 70 से ज्यादा वैरायटी मिलती हैं, लेकिन कुछ चिकन के लजीज व्यंजन अलग पहचान रखते हैं, जिसमें चिकन तंदूरी, चिकन बर्गर, मलाई चिकन, चिकन पंजाबी तड़का, क्रीम चिकन, हांडी चिकन आदि शामिल हैं. गोल्डन रेस्टोरेंट के मालिक रिहान ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि करीब 40 साल पहले गोल्डन रेस्टोरेंट को अलीगढ़ में खोला गया था. इसकी दो ब्रांच अलीगढ़ में मौजूद हैं. एक रसलगंज, तो दूसरी सिविल लाइन के दोदपुर इलाके में है. रिहान का कहना है कि वैस तो यहां दूर दराज से चिकन के शौकीन पहुंचते रहते हैं, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की ज्यादातर भीड़ देखने को मिलती है. स्टूडेंट्स को मिलता है खास ऑफर रिहान ने बताया कि यहां स्टूडेंट्स को रेस्टोरेंट की तरफ से कुछ ऑफर भी दिए जाते हैं. जैसे कि गिफ्ट हैंमपर, किसी डिश की प्राइस में छूट या फ्री रोटी वाला ऑफर है. वैसे रेस्‍टोरेंट में 1...

झांसी में मौसम ने फिर बदली करवट, आने वाले दिनों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

चित्र
रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसी झांसी. ठंड के मौसम और झांसी वासियों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. पिछ्ले कुछ दिनों से मौसम में गर्माहट बढ़ गई थी. लेकिन बीते दिन मौसम ने फिर करवट बदली. झांसी में घने बादलों के साथ हल्की बारिश शुरु हो गई. इस वजह से तापमान में गिरावट हुई और मौसम में ठंड अचानक बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरेगा जिससे ठंड बढ़ती जाएगी. झांसी के भरारी में स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में दबाव बन रहा है. इस वजह से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. 26 जनवरी से 28 जनवरी के बीच रोजाना लगभग 10 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से गलन भी बढ़ेगी. कुछ दिनों तक अपना रखें ख्याल डॉ. आदित्य सिंह के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 28 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी और न्यूनतम...

दिव्यांग नाबालिग से की थी रेप की कोशिश, अदालत ने महज 20 दिन में सुनाया कठोर फैसला, जानें पूरी खबर

चित्र
महराजगंज. उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने महज 20 दिन की कार्यवाही में अपना फैसाल सुना दिया. छेड़छाड़ और रेप के प्रयास में जज ने दोषी को दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट का ये फैसला महज 20 दिन में आया. दोषी को गूंगी बहरी नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप के प्रयास में 10 साल की सजा-सुनाई गई. दरअसल महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना छेत्र के अम्बेडकर मोहल्ले में 17 दिसम्बर 2022 को नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर लिखकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गूंगी और बहरी है. उसे बगल के आरोपी रामभवन बहला फुसलाकर निर्माणाधीन मकान में ले गया और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. जब लड़की की मां ने पहुंचकर इसका विरोध किया तो आरोपी रामभवन माफी मांगते हुए वहां से फरार हो गया. सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो सप्ताह में ही मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय भेज दिया. इस प्रकरण में त्वरित गति से मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश विनय कुमार सिंह द्वितीय ने मात्र 20 दिनों के अंदर ही फैसला करते हुए आरोपी रामभवन को 10 वर्ष की सश्रम कारावास के साथ अर्थदंड से दोषी करार देते हुए सजा सुन...

SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर की 900 से अधिक वैकेंसी, नजदीक है आवेदन की अंतिम तिथि

चित्र
Sarkari Naukri 2023 : नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी का शानदार मौका है. यूपी के लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (SGPGI) ने नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है.

Agra: भीषण हादसा, बस ने ऑटो को रौंदा, दो की मौत, दो घायल

चित्र
सार सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विस्तार आगरा में सुबह-सुबह जीवनी मंडी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस ने ऑटो को रौंद दिया, जिसमें दो सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जीवनी मंडी मार्ग पर रविवार सुबह वाटर वर्क्स की तरफ से रोडवेज बस आ रही थी। यहां मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ऑटो में चालक सहित चार लोग सवार थे। दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

क्ल 4 केंद्रों पर होगी LLM, MED परीक्षा:CCSU ने जारी किया दोनों कोर्स के एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल

चित्र
मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने LLM, MED के एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। 16 अक्तूबर को 4 केंद्रों पर दोनों परीक्षाएं होंगी। पहली शिफ्ट में एलएलएम के पेपर होंगे। शाम की शिफ्ट में एमएड का एंट्रेस एग्जाम लिया जाएगा। मेरठ यूनिवर्सिटी कैम्पस और इससे संबंद्ध कॉलेजों में चलने वाले LLM, MED में 2022-23 सत्र के लिए एंट्रेस एग्जाम रविवार को होगा। LLM के पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक होंगे। यहां देखें LLM के परीक्षा सेंटर और रोलनंबर डिटेल एलएलएम का पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। इसके लिए पहला सेंटर मेरठ कॉलेज है। मेरठ कॉलेज में रोल नंबर 2210001 से 2211000 तक के छात्र-छात्राएं परीक्षाए देंगे। दूसरा केंद्र आरजी कॉलेज को बनाया गया है। यहां पर पहली पाली में रोल नंबर 2211001 से 2212000 तक छात्र परीक्षा देंगे। तीसरा केंद्र सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी सीसीएसयू कैंपस को बनाया गया है। यहां पर रोल नंबर 2212001 से 2212750 तक के छात्र परीक्षा देंगे। चौथा केंद्र सीसीएसयू के कांशीराम शोधपीठ को बनाया गया है। यहां पर रोल नंबर 2212751 से 2213150...

राज्यकर विभाग में संग्रह अमीनों की प्रोन्नति जल्द, 10 साल से कर रहे थे पदोन्नति का इंतजार

चित्र
सार राज्यकर मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 18 जिलों के डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन एवं कर वसूली) से जिले में तैनात सभी संग्रह अमीनों के संबंधित अनुशासनात्मक कार्रवाई, प्रस्तावित दंड के अलावा सेवा के दौरान की गई विभागीय कार्रवाई आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है। विस्तार राज्यकर विभाग में 10 साल से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे संग्रह अमीनों को जल्द ही प्रोन्नति मिलेगी। सरकार की सहमति के बाद राज्यकर विभाग ने वर्ष 2011-12 से लेकर 2021-22 तक के पात्र सभी संग्रह अमीनों को संग्रह पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नति देने की कवायद शुरू कर दी है।  मुख्यालय स्तर से प्रदेश भर में तैनात सभी संग्रह अमीनों की सेवा और 10 वर्षों की वार्षिक प्रविष्टियां दुरुस्त करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। राज्यकर मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 18 जिलों के डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन एवं कर वसूली) से जिले में तैनात सभी संग्रह अमीनों के संबंधित अनुशासनात्मक कार्रवाई, प्रस्तावित दंड के अलावा सेवा के दौरान की गई विभागीय कार्रवाई आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है। सूत्रों का कहना है कि जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद...

UP: सड़क हादसों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी, लखनऊ में डेढ़ गुना इजाफा

चित्र
सार Road Accidents In UP : प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों की संख्या और इसमें मरने वाले व घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसों की संख्या में 13.7 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 8.70 और घायलों की संख्या में 18.44 फीसदी की वृद्धि हुई है। विस्तार प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों की संख्या और इसमें मरने वाले व घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसों की संख्या में 13.7 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 8.70 और घायलों की संख्या में 18.44 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं लखनऊ में हादसों की संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है। यातायात निदेशालय द्वारा सभी जिलों को भेजे गए पत्र में इस पर चिंता व्यक्त की गई है। यही नहीं हादसों में कमी लाने के लिए अभियान चलाने को भी कहा गया है।  लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में हादसों की संख्या में 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। जनवरी से अगस्त 2021 तक प्रदेश में 24,513 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं जबकि इस साल इसी अ...

उत्तर प्रदेश से जब भाजपा भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा : अखिलेश

चित्र
लखनऊ , 30 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी का अध् यक्ष लगातार तीसरी बार चुने जाने के बाद शुक्रवार को उत् तर प्रदेश के पूर्व मुख् यमंत्री अखिलेश यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत् ता से बेदखल करने के उपाय बताते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश से भाजपा भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा। शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में विभिन्न राज्यों से आए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हमें आगे की लड़ाई के वास्ते तैयार रहना है और उत्तर प्रदेश इस लड़ाई में मुख्य भूमिका में होगी।'' उन् होंने कहा, ''जब उत्तर प्रदेश से भाजपा भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा, इसके लिए हमें बूथ स्तर तक पार्टी और संगठन को मजबूत बनाना होगा तथा जनता के बीच अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाना होगा।'' इससे पहले यादव ने ट्वीट कर कहा, ''आज से शुरू हो रही है --- नयी जिम्मेदारी --- अब है नए संकल्पों की तैयारी--।'' इसी ट्...