वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच के लिए वकीलों की हड़ताल
गाजियाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर संघर्ष समिति के आह्वान पर वकील हड़ताल पर रहे। उन्होंने ऐलान किया है कि मांग पूरी होने तक हर शनिवार को हड़ताल रहेगी। बार असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना के लिए वकील पिछले 40 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अलीगढ़ समेत 22 जनपदों से प्रयागराज करीब 750 किमी दूर है। ऐसे में यहां के ज्यादातर फरियादी न्याय पाने के लिए प्रयागराज नहीं जा पाते हैं। वहां पहुंचने में खर्च और समय काफी अधिक लगता है। इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित होनी चाहिए।