मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चों से डलवाईं ईंटे, :BEO ने प्रधानाध्यापक को दिया नोटिस, बच्चों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से की शिकायत


मुजफ्फरनगर में पुरकाजी ब्लॉक के गांव ताजपुर के परिषदीय स्कूल में बच्चों से ईंट ढुलाई कराए जाने का वीडियो सामने आया है। बीईओ ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं बच्चों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत कर बताया कि उनसे ग्राम प्रधान के निर्देश पर ईंट ढुलवाई गई हैं।

मुजफ्फरनगर जिले के गांव खुब्बापुर में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पुरकाजी ब्लॉक के ताजपुर के स्कूल का एक और मामला सामने आ गया है। वायरल वीडियो में स्कूल के छात्रों को ईंटों की ढुलाई करते हुए दिखाया गया है। पुरकाजी के खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी का कहना है कि इस प्रकरण में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण देने को नोटिस जारी किया गया है। जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान ने आरोपों को बताया गलत
उधर, ग्राम प्रधान शक्ति मोहन ने वीडियो जारी कर कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्राम समाज की ओर से कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। ताजपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को डीएम ऑफिस पहुंचकर ग्राम प्रधान की शिकायत की। अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों ने आरोप लगाया कि स्कूल में उनसे ईंट ग्राम प्रधान के कहने पर उठवाई गई थीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन