मुजफ्फरनगर : लापता युवक की गर्दन काटकर हत्या, खेत में मिला शव
मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में तीन दिन से लापता युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसके शव को तेजाब डालकर जलाया भी गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव गढ़ी निवासी जावेद उर्फ भूरा तीन दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। हालांकि परिजनों ने थाने पर उसके लापता होने की कोई जानकारी नहीं दी थी। मंगलवार सुबह गढ़ी गांव के जंगल में उसका शव पड़ा मिला। जावेद की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को तेजाब डालकर जलाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से तेजाब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।