आपसी सौहार्द्र खराब करने की रची गई साजिश: प्रमोद जैन

हुसैनपुर कलां जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हिन्दू मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए एक गहरी साजिश रची गई है। जो...

हुसैनपुर कलां जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हिन्दू मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए एक गहरी साजिश रची गई है। जो न हमारे गांव के रहने वाले हैं और न ही गांव को जानते है। उनके द्वारा दोनों समुदाय को बदनाम करने का कार्य किया गया है।

कस्बे के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज के ही कुछ लोगों द्वारा मीडिया से साजिश के तहत आपसी भाईचारा खत्म कराने के उद्देश्य से समाचार प्रकाशित कराया गया। हम लोग गांव हुसैनपुर कलां में बहुत पुराने रहने वाले हैं। हमारे पूर्वज कई पीढ़ियों से वहां रहते आए है। आज भी गांव के लोगों से हमारे बहुत अच्छे सम्बंध हैं। हम प्यार- मोहब्बत से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते हैं। अभी 20 मई को जब हम गांव में गए थे, तो ग्राम के वर्तमान प्रधान सरवर खान, पूर्व प्रधान अताउर्रहमान सहित करीब 50 मुस्लिम लोग हमारे पास आए और साथ मे जलपान किया। हमें पूरा सहयोग उनसे मंदिर को यहां लाने में मिल रहा है। आगामी 25 मई के कार्यक्रम में भी सैकड़ों मुस्लिम सहयोग करेंगे। इस अवसर पर बुढ़ाना मंदिर अध्यक्ष महेश चंद जैन, उपाध्यक्ष नीरज जैन, रमेश जैन, डा. पवन जैन, पर्वतेश जैन, राजपाल जैन, दिनेश जैन, शुभम जैन, नीरज जैन, पंकज जैन आदि भी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन