मुख्यमंत्री योगी आज सहारनुपर-मुजफ्फरनगर में, विकाय कार्यों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वह यहां पर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के निर्देश भी देंगे। फिर वह हेलीकाप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर के लिए चले जाएंगे। वहां पर गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे हेलीकाप्टर से सरसावा एयरपोर्ट आकर लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री के निजी सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन से सुबह 12.25 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा 12.45 बजे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां पर चल रहे निमार्ण कार्यों के निरीक्षण के अलावा विकास कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक भी करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में वह दोपहर 1.15 बजे तक रहेंगे। वहीं से वह हेलीकाप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर के लिए चले जाएंगे। वहां पर गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे हेलीकाप्टर से सरसावा एयरपोर्ट आएंगे। वहां से स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
कमिश्नगर डॉ.लोकेश एम ने बताया कि मुख्यमंत्री सहारनपुर और मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वह जहां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करेंगे, वहीं मुजफ्फरनगर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।