ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे। धार्मिक कार्यक्रम के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल ने स्वामी कल्याणदेव समुदाइक जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में मिली साफ सफाई पर संतोष जताया। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल के निरीक्षण से एक घंटा पहले ही अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पानी के नल ठीक कराए थे।

बुधवार को बझेडी फाटक स्थित शिव भोले बाबा सिद्धपीठ में अहिल्याबाई होलक की प्रतिमा अनावरण के बाद दोपहर के समय जिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल का स्वागत सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, महिला चिकित्सालय की सीएमएस वरिष्ठ डा. आभा आत्रेय, पुरुष अस्पातल के सीएमएस डा. राकेश कुमार आदि ने गुलदस्ता भेट कर किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि मोदी मॉडल की सभी देशों में तारिफ हो रही है। सरकार जिला अस्पतालों को एसी व्यवस्था करने जा रही है। जिसके चलते मरीजों को मेरठ, दिल्ली आदि बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा। बहुत ही गंभीर मरीज को दिल्ली या मेरठ के लिए रेफर किया जाएगा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 66 साल में जितने एम्स बने है उतने सराकर ने 9 साल में बना दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्याक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सीएमएस महिला चिकित्सालय आभा आत्रेय, सीएमओ डा. महवीर सिंह फौजदार, सीएमएस पुरूष चिकित्सालय डा. राकेश कुमार, एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा, विरिष्ठ फिजिसियन डा. योगेंद्र तिरखा, एड्स विभागाध्यक्ष डा. रहमान, तबसुम आदि उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन