गांव मांडला से शुगर मिल तक के मार्ग को बनाने की मांग

उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में सोमवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतू लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये एडीएम गजेंद्र कुमार व प्रदूषण विभाग के अंकित सिंह और मिल प्रबंधन द्वारा किसानों की समस्या सुनकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में गांव मांडला के किसान सुनील गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों किसानों के लिए शुगर मिल पर आने के लिए मुख्य रास्ता गांव मांडला से है। मगर गांव मांडला से शुगर मिल तक आने वाली सड़क बेहद खराब स्थिति में है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। रास्ते में कहीं पर भी सोलर लाइट नहीं लगाई गई है। गांव खाईखेड़ी निवासी किसान नीरज त्यागी ने गांव खाईखेड़ी से शुगर मिल तक आने वाले रास्ते पर पेड़ लगवाने व शुगर मिल से आने वाले धुंए से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें होने की समस्या रखकर धुएं से हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग रखी। गांव रेता नगला निवासी किसान गजे सिंह व गांव तेजलहेड़ा निवासी किसान बिजेंद्र सिंह ने मिल के विस्तारीकरण की मांग रखी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन