Digital Library: केंद्र सरकार देश भर में बनाएगी ई-लाइब्रेरी,
शाश्वत सिंह
झांसी. केंद्र सरकार ने आम बजट में देश में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के झांसी में पहले से एक हाई टेक डिजिटल लाइब्रेरी बनी हुई है. अटल स्मृति पुस्तकालय में ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है. ई-लाइब्रेरी में ई-ग्रंथालय की मदद से पाठकों के लिए पुस्तकों की उपलब्धता करने के प्रयास जारी हैं. इसके अलावा, यहां एक अटल लाइब्रेरी भी है जिसमें विभिन्न विषयों पर 15 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं.
झांसी के अटल एकता पार्क के मध्य में बने अटल स्मृति पुस्तकालय में यह ई-लाइब्रेरी बनी है. पूरी तरह वातानुकूलित भवन में तैयार इस पुस्तकालय में वर्तमान में 15,800 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. इस हाई टेक ई-लाइब्रेरी में 13 कंप्यूटर और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है. ई-पुस्तकों की उपलब्धता होते ही इस ई-लाइब्रेरी को पब्लिक के लिए खोलने की उम्मीद है. साथ ही, यहां से विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं भी कर सकते हैं. इसके अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से यहां से मॉक टेस्ट भी दे पाएंगे.
ई-पुस्तकें जोड़ने का प्रयास
अटल स्मृति पुस्तकालय में बनी ई-लाइब्रेरी के लिए ई-ग्रंथालय और ई-पुस्तकों की सदस्यता को लेकर प्रक्रिया अभी जारी है. ई-लाइब्रेरी के लिए उपयोगी किताबों के पैकेज तय करने की प्रक्रिया जारी है. इसकी सदस्यता के लिए नियमों का निर्धारण करने की प्रक्रिया को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
झांसी विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता घनश्याम तिवारी के अनुसार ई-ग्रंथालय एक्टिवेट कराने के लिए प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है कि पुस्तकालय में बने ई-लाइब्रेरी का दो महीने में संचालन शुरू हो जाएगा.