मुरादाबाद के कारोबार को लगेंगे पंख, अप्रैल से शुरू हो सकती है हवाई यात्रा; केंद्र ने दी NOC
मुरादाबाद. लंबे इंतजार के बाद भारत सरकार ने मुरादाबाद के हवाई अड्डे को एनओसी जारी कर दी है. अब इससे मुरादाबाद से हवाई उड़ान शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अपने शहर से हवाई सफर का सपना अप्रैल तक पूरा हो सकता है. 31 जनवरी तक राजकीय निर्माण निगम कमियों को दूर कर लेगा. फरवरी में डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे का मुआयना करेगी. इसके बाद अप्रैल में उड़ान की संभावना है. अब तक गृह मंत्रालय रक्षा मंत्रालय और पर्यावरण एवं वन विभाग से एनओसी ना मिलने के कारण उड़ान में बाधा थी. अब रक्षा मंत्रालय ने एनओसी जारी कर दी है.
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के लोगों को लंबे समय से हवाई उड़ाने यहां से शुरू होने का इंतजार था. बीच-बीच में कई बार भारत सरकार के अधिकारी यहां आकर हवाई अड्डे के निर्माण और उसके तकनीकी पहलुओं की जांच करते रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से भारत सरकार ने मुरादाबाद के हवाई अड्डे को उड़ानों के लिए एनओसी दे दी है. इससे मुरादाबाद के कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
विदेशी ग्राहकों को सुविधा
यहां के निर्यातक विदेशी ग्राहकों को मुरादाबाद लाने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते थे. या फिर विदेशी ग्राहकों से मीटिंग के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ता था. हवाई उड़ानें शुरू होने से इस इलाके का विकास होगा. जो उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है. उसके मुताबिक इस क्षेत्र के हैंडीक्राफ्ट को भी इस से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इससे इलाके में रोजगार बढ़ेगा और कारोबार को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है.
रक्षा मंत्रालय से मिली एनओसी
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिली है. सब कुछ तैयार होने के बाद हवाई अड्डा राज्य की संपत्ति में दर्ज कर लिया गया है. अब यहां से हवाई सफर की सेवाएं देने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने अब तक किए गए सुधार कार्य के रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी है. कुछ कार्यों पर डीजीसीए ने संतोष जताया है. जबकि कुछ कामों को आकर देखने के लिए कहा है. अब टीम के निरीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.