झांसी में मौसम ने फिर बदली करवट, आने वाले दिनों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसी
झांसी. ठंड के मौसम और झांसी वासियों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. पिछ्ले कुछ दिनों से मौसम में गर्माहट बढ़ गई थी. लेकिन बीते दिन मौसम ने फिर करवट बदली. झांसी में घने बादलों के साथ हल्की बारिश शुरु हो गई. इस वजह से तापमान में गिरावट हुई और मौसम में ठंड अचानक बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरेगा जिससे ठंड बढ़ती जाएगी.

झांसी के भरारी में स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में दबाव बन रहा है. इस वजह से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. 26 जनवरी से 28 जनवरी के बीच रोजाना लगभग 10 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से गलन भी बढ़ेगी.

कुछ दिनों तक अपना रखें ख्याल
डॉ. आदित्य सिंह के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 28 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. डॉ. सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में लोग अपना विशेष ध्यान रखें. ठंड से खुद को बचा कर रखें.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन