CCSU News : डिग्री अवधि पूरी करने से हो गया है अधिक समय, फिर भी मिलेगा चांस, जानें नियम
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर से स्नातक परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं जिनकी किसी कारण अभी तक डिग्री कंप्लीट नहीं हो पाई है. डिग्री पूरी करने की निर्धारित अवधि भी पूरी हो गई है. तो ऐसे छात्र-छात्राओं को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. विवि प्रशासन द्वारा जारी किए गए वेबसाइट सर्कुलर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा उन सभी छात्र छात्राओं को बड़ी राहत प्रदान की है. स्टूडेंट निर्धारित अवधि से 2 साल तक अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं.
सीसीएसयू प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है. ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हें स्नातक में 6 साल एवं परास्नातक में 4 साल डिग्री पूरी करने की विश्वविद्यालय द्वारा परमिशन दे जाती है. लेकिन उनके 1 या 2 साल अधिक हो गए हैं. उन सभी छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
एक साल अधिक होने पर ₹5000 और 2 साल अधिक होने पर ₹10,000 का शुल्क जमा करते हुए, विशेष परीक्षा अनुमति के साथ परीक्षा दे सकते हैं. इतना ही नहीं अगर इससे अधिक समय अवधि हो गई है, तो ऐसे छात्र-छत्राओं को किसी भी कीमत पर उपाधि पूर्ण करने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को कालबाधित श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में जब भी परीक्षा फॉर्म भरे. इस श्रेणी के अनुसार अपना आवेदन करें. जिससे कि परीक्षाओं के समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ift.tt/QDCmqNc पर नजर बनाए रखें. फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जल्दी जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी इस नियम को जारी रखा है. परीक्षा समिति के निर्णय में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्विनी कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.