'जैकलीन से जलती थी नोरा, चाहती थी उसे छोड़ दूं', महाठग सुकेश का नया लेटर आया सामने

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक और सनसनीखेज दावों के साथ चिट्ठी लिखी है. सुकेश ने इस बार ये चिट्ठी नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद को लेकर लिखी है. सुकेश ने दावा किया है कि नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के सामने अपना बयान बदला था. सुकेश ने ये भी कहा कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करती रही. 

सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा- जैकलीन और मैं गंभीर रिश्ते में थे. यही वजह है कि नोरा, जैकलीन से जलती थी. मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं. सुकेश ने आगे लिखा है कि निक्की तम्बोली और चाहत खन्ना केवल पेशेवर सहयोगी थे और मेरे प्रोडक्शन में काम करने वाले थे.

सुकेश ने कहा कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं, नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं उसकी कॉल का जवाब नहीं देता था तो वह मुझ पर फोन करते रहने के लिए दबाव डालती थी.

पत्र में सुकेश चंदशेखर ने फिल्म ऐक्ट्रेस नोरा फतेही के जैकलीन पर लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाते हुए कहा की ED के सामने और EOW के सामने नोरा ने अलग-अलग बयान दिए जिससे साबित होता है वो अपने दिमाग से कहानी बना रही हैं. नोरा ने झूठ कहा कि वो मेरे से कार नहीं लेना चाहती थीं. वो सबसे बड़ा झूठ है. नोरा जब मुझ से मिली थी तब उसके पास महंगी कार नहीं थी. लेकिन मैंने और उसने मिलकर एक लग्जरी कार सिलेक्ट की जिसका स्क्रीन शॉट्स ED के पास है.

इसलिए नोरा झूठ ना बोलें. सच्चाई यह है कि मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था. पर वो स्टॉक में नहीं थी. इसलिए मैंने उसे S सीरीज BMW कार गिफ्ट दी जो उसने लंबे वक्त तक अपने पास रखी. सुकेश ने कहा- नोरा मुझे महंगे बैग और ज्वेलरी की पिक्चर भेजती थी. जो मैंने उसे गिफ्ट्स दिए हैं. वो अब तक उन्हें इस्तेमाल कर रही है. नोरा को मैंने करीब 2 करोड़ के गिफ्ट्स दिए, इसलिए वो उनका बिल नहीं दिखा सकती कभी कि वो उसने खरीदे हैं. निकी तंबोली और चाहता खन्ना से मेरे सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ते थे, और दोनों मेरे प्रोडक्शन में एक्टिंग करने वाली थीं.


जानिए पूरी चिट्ठी में सुकेश ने क्या-क्या लिखा है...

मुझे यकीन है कि मीडिया में प्रकाशित बयानों को पढ़ने के बाद सभी की धारणाएं होंगी, लेकिन मैं यहां कुछ बातों का भी उल्लेख करूंगा, जो यह बताएंगी कि तथाकथित गवाह अभिनेत्री ने कैसे झूठ बोला और कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया. बिंदुवार मैं इसका जिक्र करूंगा और बताऊंगा कि उन्होंने कैसे झूठ बोला है...

1. नोरा- वह पहले ईडी के सामने एक अलग बयान देती है जो अदालत में स्वीकार्य है और एक सबूत भी है. बाद में अब ईओ और एक मजिस्ट्रेट के सामने पूरे बयान को बदल देती हैं और नई कहानियां बनाई जाती हैं. उसी को बहुत अच्छी तरह से सत्यापित किया जा सकता है और ईडी और अब ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के साथ तुलना की जा सकती है. यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि नोरा कैसे हेरफेर कर रही हैं और दुर्भावनापूर्ण दिमाग से गुमराह कर रही हैं.

नोरा का दावा है कि उसे कार नहीं चाहिए थी या उसने इसे अपने लिए नहीं लिया, यह एक बहुत बड़ा झूठ है, क्योंकि वह मेरी जान के पीछे पड़ी थी कि CLA के रूप में कार बदलनी है. वह बहुत सस्ती लग रही है. इस बारे में चैट और स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित हैं. कोई झूठ नहीं है. वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी. वह अर्जेंट में चाहती थी, मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी, जिसे वह लंबे समय तक इस्तेमाल करती रही, क्योंकि वह एक गैर-भारतीय थी. उसने मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त के पति बॉबी के नाम पर इसका रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा. मेरे और नोरा के बीच कभी कोई पेशेवर लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वह दावा कर रही है कि उसने मेरे फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके लिए उसकी एजेंसी को आधिकारिक भुगतान किया गया था.

जैसा कि मैं और जैकलीन एक गंभीर रिश्ते में थे, मैंने नोरा से बचना शुरू कर दिया, लेकिन वह फोन करके मुझे दबाव डालती रही और साथ ही मुझे एक म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी स्थापित करने में बॉबी की मदद करने के लिए कहती रही, जो मैंने किया. साथ ही वह मुझे हर्मेस की कई तस्वीरें भेजती रही. बैग और गहने जो वह चाहती थी, जो मैंने उसे दिए, जिसे वह आज तक इस्तेमाल कर रही थी, उसे हेमीज बैग का एक बिल पेश करने के लिए कहें जो उसके पास नहीं है. बैग 2 करोड़ से ज्यादा ज्यादा कीमती हैं. 

आज वह बात करती है कि मैंने उसे एक घर देने का वादा किया था, लेकिन उसने मोरक्को के कैसाब्लांका में अपने परिवार के लिए एक घर खरीदने के लिए पहले ही मुझसे एक बड़ी राशि ले ली है,  उसके द्वारा ये सभी नई कहानियां 9 महीने पहले ईडी के बयान के बाद कानून से बचने के लिए तैयार की गई हैं.

2. निक्की तंबोली, चाहत खन्ना - इन महिलाओं के साथ मेरा जुड़ाव सिर्फ पेशेवर था क्योंकि वे LS फिल्म बैनर के तहत मेरे प्रोडक्शन में अभिनय करने वाली थीं, मेरा कोई रोमांटिक जुड़ाव नहीं था जैसा कि उनके द्वारा नया आरोप लगाया गया था. 9 महीने पहले ईडी के सामने उनका बयान था पूरी तरह से अलग है जिसे मीडिया द्वारा यह निश्चित करने के लिए देखा जा सकता है कि मैं हूं या नहीं. ईओडब्ल्यू के सामने उनका यह नया बयान केवल खुद को बचाने और मीडिया में पब्लिसिटी हथियाने के लिए है. मुझे सच्चाई से सहमत होने में कोई डर नहीं है, लेकिन यह नई कहानी 9 महीने बाद बहुत मजेदार है, मैं मीडिया से इसकी पुष्टि करने की अपील करता हूं. ईडी की चार्जशीट स्टेटमेंट और अब ईओडब्ल्यू की नई चार्जशीट स्टेटमेंट जिससे साफ पता चलेगा कि ये दोनों निक्की और चाहत कैसे झूठ बोल रही हैं.

जो प्रोजेक्ट बन रहा था, उसके लिए निक्की, चाहत, सोफिया को एडवांस में भुगतान दिया गया, इसलिए निक्की, चाहत और सोफिया, इस सस्ते टोटके को मत आजमाइए और मैं आपको चुनौती देता हूं, कृपया एक भी सबूत या व्हाट्सएप चैट सामने लाएं या कॉल रिकॉर्ड बताएं. कृपया सबूत को खुले तौर पर साबित करें. मैं वास्तव में आपको चुनौती देता हूं. और चाहत, आप एक बच्चे की मां हैं, आप इस घटिया हरकत में क्यों लिप्त हो रही हैं कि मैं आपके साथ रहना चाहती हूं या जो भी हो, आपकी नई कहानी कृपया अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत लेकर आएं. मैं आपको हर्जाने के तौर पर '100 करोड़' दूंगा. मैं आपको चुनौती देता हूं, अदालत को गुमराह न करें क्योंकि आपने ईडी के सामने एक अलग बयान दिया है और अब ईओडब्ल्यू के सामने एक नई कहानी है, यह कोई बच्चों का खेल नहीं है, वैसे भी अगर आपका एक भी दावा सही है तो कृपया बीच में एक चैट भी पेश करें हमें खुले में. मैं आपको चुनौती देता हूं, और मैं अपनी चुनौती पर कायम रहूंगा. अगर आप इसे साबित करते हैं तो मैं कुछ भी हार जाऊंगा.

3. अब जैकलीन - उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके बारे में मैं कुछ भी टिप्पणी या कहना नहीं चाहता, केवल इसलिए कि वह वो हैं जिसे मैं प्यार और सम्मान देता हूं, और वह हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा हैं, कोई है जो मेरा दिल रखता है और जो कुछ भी उसे सही और खुश महसूस कराता है वह कर सकती हैं. मैं कभी भी उसका विरोध नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि इस पूरे प्रकरण ने उस पर कितना असर डाला है और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि वह इससे बाहर है. इस पूरे झंझट से उसका कोई लेना-देना नहीं है, मेरे चाहने वालों ने मुझ पर दबाव बनाने के लिए ही परेशान किया है, और अब जल्द ही यह साबित हो जाएगा. उसने हाल ही में ईओडब्ल्यू के सामने जो कुछ भी बताया है, मुझे यकीन है कि उसके पास उसके कारण हैं, लेकिन फिर से नहीं. चाहे जो भी हो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा और उसकी बेगुनाही साबित करूंगा, जैकलीन के अलावा अगर कोई मूर्ख बनाने की कोशिश करता है तो मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा और उनके झूठ को साबित करूंगा. जैकलीन ने जो कुछ भी कहा है, इसलिए नहीं कि यह सच है, बल्कि मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और वह जानती है कि हम क्या साझा करते हैं, आप हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए गोली खा सकते हैं जिससे आप प्यार करते हैं, इसलिए मैं कुछ भी टिप्पणी या कहना नहीं चाहता.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन