कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. कड़ाके की इस ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 22 तारीख से इस साल की पहरी बारिश देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक,  उत्तर पश्चिम भारत में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक रहेगा और वहां भी छिटपुट बारिश हो सकती है. IMD की मानें तो 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. 

ठंड से राहत कब? 
मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी और 20 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका अलर उत्तर भारत में चल रही शीतलहर पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत मिलेगी. हालांकि, इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी देखमे को मिल सकती है. 

IMD के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 18 और 19 जनवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, 20 जनवरी को एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 22 से 24 जनवरी तक बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 20 से 24 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी हो सकती है. 

Srinagar Weather Update
Srinagar Weather Update 

इन राज्यों में कल रहेगी शीतलहर की स्थिति
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रह सकती है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने के आसार हैं. अगर कोहरे की बात करें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा में 18 से 20 जनवरी तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. बिहार और ओडिशा में 18 और 19 जनवरी को घना कोहरा रहने के आसार हैं. कल यानी 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. पूरे देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इससे राजस्थान के कई हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. गुजरात और बिहार में शीतलहर की स्थिति रहने की उम्मीद है. वहीं, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक पाला पड़ सकता है. 

आज कैसा रहा मौसम का मिजाज?
ठंड का आलम ये है कि आज यानी 17 जनवरी को हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया. हिसार में ये माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस और चूरू में ये माइनस 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी के दिल्ली रिज में तापमान 2.2, सफदरजंग में 2.4 और आयानगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन