मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी:रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्थल पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंचकर उत्तराखंड गठन के दौरान हुए आंदोलन में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा स्थानीय भाजपा नेताओ ंने उनका स्वागत किया। शहीद स्थल पर सीएम धामी ने कहा कि शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आंदोलन में शहीदों के स्वजन तथा अन्य आंदोलनकारियों के हित के लिए कृत संकल्पित है। इससे पहले उनको गार्ड आफ आनर दिया गया।

रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्थल पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करते राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल।
शहीद आंदोलनकारियों को वर्षों से दी जा रही श्रद्धांजलि
28 साल पहले उत्तराखंड गठन की मांग के लिए दिल्ली जा रहे लोगों पर रामपुर तिराहा पर गोली चला दी थी। जिसमें 7 आंदोलनकारी शहीद हुए थे। रामपुर तिराहा पर ही उत्तराखंड शहीद स्थल का निर्माण कराया गया था। हर साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वहां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। रविवार को भी उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी शहीद स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम उत्तराखंड के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।
ये है सीएम पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद वह कार द्वारा 12:15 बजे रामपुर तिराहा पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद कार से दोपहर 1 बजे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद उत्तराखंड सीएम 2 बजे पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर हेलीपैड से हेलिकॉप्टर में सवार होकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

अधिकारियों ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्था के दृष्टिगत की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन