Agra: भीषण हादसा, बस ने ऑटो को रौंदा, दो की मौत, दो घायल
सार
सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
विस्तार
आगरा में सुबह-सुबह जीवनी मंडी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस ने ऑटो को रौंद दिया, जिसमें दो सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
जीवनी मंडी मार्ग पर रविवार सुबह वाटर वर्क्स की तरफ से रोडवेज बस आ रही थी। यहां मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
ऑटो में चालक सहित चार लोग सवार थे। दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।