सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, 2 की मौत:मुजफ्फरनगर में NH-58 पर हुआ हादसा, अलीगढ के रहने वाले हैं दोंनों मृतक
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक पिकअप घुस गई। ट्रक से टकराने पर पिकअप सवार चालक तथा एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप गाड़ी अलीगढ़ से पनीर लोड कर हरिद्वार के ज्वालापुर जा रही थी।
नावला कोठी के समीप हुआ हादसा
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। खतौली से आगे चलकर नावला कोठी के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अलीगढ से आ रही पिकअप गाड़ी घुस गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि पिकअप चालक सहित गाड़ी में सवार एक व्यापारी की भी गंभीर घायल होने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अलीगढ से पिकअप गाड़ी में पनीर लोड कर कस्बा चंदौस जनपद अलीगढ निवासी नफीस पुत्र सत्तार उम्र लगभग 27 वर्ष हरिद्वार के ज्वालापुर जा रहे थे। बताया कि पिकअप गाड़ी चंदोस निवासी 35 वर्षीय हनीफ पुत्र रियाजुद्दीन चला रहा था। बताया कि जैसे ही पिक अप गाड़ी नावला कोठी के समीप पहुंची तो झपकी लगने से चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे पिकअप गाड़ी हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। बताया कि हादसे में चालक व उसमें सवार व्यापारी दोनों गंभीर घायल हो गए थे। दोनों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये।