क्ल 4 केंद्रों पर होगी LLM, MED परीक्षा:CCSU ने जारी किया दोनों कोर्स के एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल

मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने LLM, MED के एंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। 16 अक्तूबर को 4 केंद्रों पर दोनों परीक्षाएं होंगी। पहली शिफ्ट में एलएलएम के पेपर होंगे। शाम की शिफ्ट में एमएड का एंट्रेस एग्जाम लिया जाएगा। मेरठ यूनिवर्सिटी कैम्पस और इससे संबंद्ध कॉलेजों में चलने वाले LLM, MED में 2022-23 सत्र के लिए एंट्रेस एग्जाम रविवार को होगा। LLM के पेपर सुबह 10 से 12 बजे तक होंगे।

यहां देखें LLM के परीक्षा सेंटर और रोलनंबर डिटेल
एलएलएम का पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। इसके लिए पहला सेंटर मेरठ कॉलेज है। मेरठ कॉलेज में रोल नंबर 2210001 से 2211000 तक के छात्र-छात्राएं परीक्षाए देंगे। दूसरा केंद्र आरजी कॉलेज को बनाया गया है। यहां पर पहली पाली में रोल नंबर 2211001 से 2212000 तक छात्र परीक्षा देंगे। तीसरा केंद्र सर छोटूराम इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी सीसीएसयू कैंपस को बनाया गया है। यहां पर रोल नंबर 2212001 से 2212750 तक के छात्र परीक्षा देंगे। चौथा केंद्र सीसीएसयू के कांशीराम शोधपीठ को बनाया गया है। यहां पर रोल नंबर 2212751 से 2213150 तक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

यहां देखें MED के परीक्षा सेंटर और रोलनंबर डिटेल
MED का एंट्रेस एग्जाम दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें मेरठ कॉलेज में रोल नंबर 2220001 से 2221000 तक छात्र परीक्षा देंगे। आरजी कॉलेज में रोल नंबर 2221001 से 2222000 तक के छात्र परीक्षा देंगे। तीसरा केंद्र सीसीएसयू के कांशीराम शोधपीठ को बनाया गया है। यहां पर रोल नंबर 2222001 से 2222564 तक के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी सीसीएसयू की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन