SSP ने हेड कांस्टेबल से पदोन्नत दारोगा को लगाए स्टार:मुजफ्फरनगर में 32 मुख्य आरक्षी का सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ प्रमोशन

SSP विनीत जायसवाल ने हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत हुए दारोगा को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ऐसे 32 नए दारोगा को आगे भी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रोन्नत हुए सभी दारोगाओं ने एसएसपी को आश्वस्त किया कि कानून के दायरे में रहकर समाज को अपराधमुक्त करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे। एसएसपी ने सभी दारोगा का उत्साहवर्धन किया।

पदोन्नति पाकर दारोगा बनने वालों का उत्साहवर्धन

मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात 32 हैड कांस्टेबल पदोन्नती पाकर सब इंस्पेक्टर बन गए। एसएसपी विनीत जायसवाल ने सभी को अपने कार्यालय में स्टार लगाए। उन्होंने प्रोन्नत दारोगाओं का उत्साहवर्धन करते हुए ईमानदारी से कर्तव्य पथ पर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हैड कांस्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मी

एसएसपी ने जय कुमार शर्मा, आंकिक शाखा, यूपी 112 पर तैनात शीशपाल सिंह, कचहरी सुरक्षा में तैनात यतेन्द्र कुमार पाण्डेय, स्थानीय अभिसूचना में तैनात अनीता चौहान, थाना छपार में तैनात शेष प्रताप सिंह, सीओ भोपा कार्यालय में तैनात विपिन कुमार, अभिसूचना इकाई मे तैनात रामवीर सिंह, यूपी 112 पर तैनात मोहन सिंह, थाना जानसठ में तैनात सुखदेव कुमार पाण्डेय को अपने हाथों से स्टार लगाए। इनके अलावा शिरोमणि सिंह नियुक्ति थाना पुरकाजी, इन्शाअल्ला खॉ नियुक्ति स्थान अभियोजन कार्यालय, रामजीत थाना सिखेडा, मधु विश्नोई थाना भोपा, इलादास वन स्टॉप सेन्टर, दुर्गाशंकर वाजपेयी, मानवाधिकार सैल आदि को प्रोन्नत किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन