सिखेड़ा पुल ध्वस्त करती JCB गंगनहर में समाई, चालक बचा:मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर 100 साल पुराना पुल ध्वस्त

मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर 100 साल पुराना गंग नहर का पुल ध्वस्त करते बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पुल के पानी में समाने से जेसीबी मशीन भी नहर में समा गई। लेकिन किसी तरह जेसीबी मशीन चालक गंग नहर से बाहर आ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।

जेसीबी पानी में समाई, भाग्यशाली रहा चालक
मुजफरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। शहर से निकलकर सिखेड़ा में गंग नहर पर 100 साल से भी अधिक पुराना पुल है। पुल काफी जर्जर होने के कारण 2021 में ही उसके बराबर में नए पुल का निर्माण कराया गया था। तब से यह पुल आवागमन के लिए लगभग बंद ही चल रहा था। पानीपत-खटीमा राजमार्ग निर्माण को हाईवे अथारिटी की हरी झंडी मिलने के बाद सिखेड़ गंग नहर पर एक नए पुल निर्माण का खाका खींचा गया था। हाईवे निर्माण के चलते पुल का निर्माण भी शीघ्र ही प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर रविवार को गंगनहर पर स्थित पुराना और जर्जर पुल ध्वस्त किया जा रहा था। जेसीबी मशीन चालक राकेश यादव पुत्र वीरेन्द्र निवासी डुगरी थाना मांडी जनपद सारण बिहार पुल ध्वस्तिकरण कर रहा था। पुल के एक हिस्से पर जेसीबी लगाकर दूसरे हिस्से को तोड़ा जा रहा था। जैसे ही पुल का एक भाग ध्वस्त होकर गंगर नहर में समाया। पानी में मलबे के समाने तथा उत्पन्न कंपन्न से पुल का दूसरा भाग भी घ्वस्त हो गया। जिससे जेसीबी मशीन भी पानी में समाने लगी। इस दौरान जेसीबी मशीन चालक किसी तरह कूदकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली
पुल ध्वस्तिकरण के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। थाना सिखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुचंकर व्यवस्था संभाली।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन