GIC प्रिंसिपल ने शुरू की ग्रेन चेंबर की जांच:मुजफ्फरनगर में एक ही भूमि पर दो विद्यालयों की मान्यता लिये जाने की शिकायत
मुजफ्फरनगर के नई मंडी संचालित दो विद्यालयों पर एक ही भूमि पर मान्यता लिये जाने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को डीआइओएस के आदेश पर जीआइसी प्रिंसिपल ने अपने स्टाफ के साथ दोनों विद्यालय पहुंचकर दस्तावेज खंगाले।
जीसी पब्लिक में मौजूद शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल औरअन्य।
जीसी पब्लिक में मौजूद शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल औरअन्य।
मान्यता तथा भूमि से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन
नई मंडी निवासी नवनीत अग्रवाल ने डीएम चन्द्रभूषण सिंह को लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि ग्रेन चेंबर इंटर कालेज की भूमि को दर्शाते हुए धोखाधड़ी कर जीसी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग की भी मान्यता 1989 में सीबीएसई से ली गई है। आरोप लगाया कि ग्रेन चेंबर इंटर कालेज की मान्यता लेते समय जिस भूमि को दर्शाया गया था। उसी के एक भाग की लीज डीड तैयार कर उसे जीसी पब्लिक स्कूल की भूमि दिखा दी गई। जिसके बाद सीबीएसई से उसी जमीन के आधार पर विद्यालय की मान्यता ले ली गई। डीएम से की गई शिकायत में बताया गया था कि ग्रेन चेंटर इंटर कालेज के नाम पर शासन से प्रति वर्ष करोड़ो रुपये का अनुदान लिया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रकरण की जांच कराने के लिए डीआइओएस को निर्देशित किया था। जिसके बाद डीआइओएस गजेन्द्र कुमार ने जीआइसी प्रिंसिपल को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच के आदेश दिये थे। जीआइसी प्रिंसिपल ने ग्रेन चेंबर इंटर कालेज तथा जीसी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष को अवगत कराते हुए नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा था। इसके साथ ही 6 सितंबर को कालेज पहुंचकर स्वयं जांच करने की बात कहते हुए मौके पर मिलने के लिए भी निर्देशित किया था। मंगलवार को जीआइसी प्रिंसिपल ने कालेज पहुंचकर प्रधानाचार्य विजय शर्मा से आवश्यक दस्तावेज तलब किये। बताया कि शीघ्र ही मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट डीआइओएस को प्रेषित कर दी जाएगी। इससे पहले शिकायतकर्ता नवनीत अग्रवाल के बयान भी मौके पर लिये गए।