मंत्री का विरोध करने जा रहे फिशरमैन कांग्रेसी हिरासत में:मुजफ्फरनगर में नेताओं ने लगाए मत्स्य पालन मंत्री पर गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर में प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री तथा निषाद पार्टी अध्यक्ष डा. संजय निषाद का विरोध करने जा रहे फिशरमैन कांग्रेस नेता इं. देवेन्द्र कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

देवेन्द्र कश्यप ने आरोप लगाया कि डा. संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन कर आरक्षण के नाम पर वोट मांगे। जिसके बाद उन्होंने समाज की वोट का सौदा कर दिया और बिना आरक्षण लिये ही शांत हो गए।

आरक्षण भुला दिया समाज को अंधेरे में पहुंचा दिया
फिशरमैन कांग्रेस नेताओं ने डा. संजय निषाद पर आरक्षण को भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आरक्षण की राह दिखाकर डा. संजय निषाद अब सत्ता सुख भोग रहे हैं। उन्हें समाज के लोगों की वोट लेने के बाद अब उनकी परवाह नहीं।

प्रदेश भर के मछुआ समुदाय के लोगों ने उनकी आवाज पर निषाद पार्टी तथा बीजेपी का समर्थन किया। लेकिन आज समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है।आज उसकी सुनने वाला कोई नहीं। आरक्षण के मुद्दे पर डा. संजय निषाद चुप है।

जबकि उनकी पार्टी इसी मुद्दे पर जीतकर आई थी। देवेन्द्र कश्यप अपने समर्थकों संग डा. संजय निषाद का विरोध करने के लिए पीडब्लूडी डाक बंगले पर जा रहे थे कि उन्हें शहर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान फिशरमैन कांग्रेस नेताओं ने आरक्षण भुला दिया समाज को अंधेरे में पहुंचा दिया आदि के नारे लगाए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन