मुजफ्फरनगर में नवजात की मौत पर अनुलोक हास्पिटल में हंगामा:स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगा की मारपीट, चिकित्सक बोले हुई सडन डेथ

मुजफ्फरनगर के एक हास्पिटल में 2 दिन के नवजात की मौत हो गई। स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों से मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। चिकित्सकों का कहना है कि नवजात बिल्कुल ठीक था। देर रात दूध पिलाने के बाद उसकी मौत हुई।

हास्पिटल में नवजात के स्वजन ने मारपीट कर हंगामा किया।
नवजात की मौत पर हंगामा और हुई मारपीट

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी नितीश अरोरा ने प्रसव के लिए पत्नी को अनुलोक हास्पिटल में भर्ती कराया था। दो दिन पहले आपरेशन के बाद नितीश की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को हास्पिटल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डा. कार्तिक को दिखाया गया था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे अचानक बच्चे की सांस रुक गई। इस बात की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी गई। चेकअप उपरांत चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। सुबह स्वजन ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया। स्वजन ने नवजात के शव को दफ्ना दिया।

फीडिंग के बाद हुई नवजात की मौत: डा. अनुराग त्यागी

अस्पताल संचालक डा.अनुराग त्यागी ने बताया कि नवजात की देखभाल डा. कार्तिक की देखरेख में चल रही थी। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा बिलकुल स्वस्थ्य थे। देर रात 4 बजे अचानक नवजात के मूवमेंट न करने की जानकारी उन्हें मिली थी। जिसके बाद अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. कार्तिक ने जांच की तो सामने आया कि नवजात की मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ्य था। जानकारी में आया है कि नवजात को उसकी मां ने फीडिंग कराई थी। लेकिन यह बात भी सामने आई कि फीडिंग के बाद नवजात को आवश्यक थपकी नहीं दी गई। डा. अनुराग त्यागी का कहना है कि दु़र्भाग्यवश थपकी न दिया जाना भी नवजात की मौत का कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनके व स्टाफ के लोगों के साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत व पुलिस से करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन