मुजफ्फरनगर में 62 एमएम बारिश:दो दिन में 8 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री; सड़क पर 2 फुट पानी भरा

मुजफ्फरनगर में 24 घंटे से रुक रुककर रही बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन ठहर गया। जिले में शहर सहित कस्बों की सड़कें पानी से लबालब भर गईं हैं। 48 घंटे के भीतर 62 मिलीमीटर बारिश हुई है। 2 दिनों के भीतर तापमान में 8 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई। 

गिरा पारा, पानी भरने से लोग परेशान
बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन पानी भरने की वजह से थोड़ी दिक्कत जरूर हुई। तापमान में 8 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आई। बारिश से पहले अधिकतम तापमान 35 के पार चल रहा था। बारिश के बाद 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

शुक्रवार सुबह का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस है। बुधवार से गुरुवार तक 14.4 मिलीमीटर बारिश हुई। गुरुवार से शुक्रवार रात तक 47.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शहर की ह्रदयस्थली शिव चौक, सहित जनकपुरी, नई मंडी, किदवई नगर और रामपुरी आदि क्षेत्रों में जल भराव हुआ। जिले के कस्बा मीरापुर, भोकरहेड़ी, खतौली और चरथावल आदि में भी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। पानी भरा होने की वजह से गाड़ियां रेंगते हुए चल रहीं थीं।

बारिश के चलते कस्बा मीरापुर में भी सड़क पर पानी भर गया।

गन्ना और धान की फसल को लाभ
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का लाभ गन्ने तथा धान की फसल को पहुंचेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा के प्रभारी डा. अनिल कटियार के मुताबिक यह बारिश गन्ना तथा धान की फसल के लिए वरदान है। उन्होंने बताया कि बारिश से गन्ने की फसल को लाभ होगा और उसकी बढत चलेगी जबकि धान में खुशबु का इजाफा होगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन