मुजफ्फरनगर में हाईवे पर पलटी वेगनआर, 4 की मौत:हरिद्वार जा रही थी कार, रोडवेज बस से टकराकर पलटी, मरने वालों में एक यूपी पुलिस का कांस्टेबल
मुजफ्फरनगर हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से हरिद्वार की और जा रही एक वैगनआर कार रोडवेज से टकराकर पलट गई। जिसके चलते वैगनआर में सवार यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल सहित 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मरने वाले की शिनाख्त पुलिस कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा के रूप में हुई थी। ये गांव थाल जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड का रहने वाला है।
उनके अलावा मनीष सिंघल निवासी नेहरू कालोनी मोदी नगर गाजियाबाद और दिनेश यादव हैं। जबकि एक घायल अमन गौतम निवासी परीक्षित गढ जिला मेरठ को हायर सेंटर रैफर किया गया है। हादसे में मरने वाले चौथे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
हादसे में वैगनआर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क पार करते युवक को बचाने में NH-58 पर हुआ हादसा
थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह के अनुसार एनएच-58 पर देवराना रिसोर्ट के समीप एक वैगनआर पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार दो घायलों की मौके पर तथा 2 की मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। बताया कि साेमवार सुबह एक वैगनआर कार दिल्ली से हरिद्वार की और जा रही थी। जिसमें 4 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवराना रिसोर्ट के समीप हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस से टकराकर वैगनआर कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे हायर सेंटर रैफर किया गया है। बताया कि मरने वालों में पुलिस कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा सहित मनीष सिंघल पुत्र हरीश सिंघल निवासी नेहरू कालोनी मोदी नगर गाजियाबाद तथा दिनेश यादव पता अज्ञात शामिल हैं। जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसकी शिनाख्त अमन गौतम पुत्र हीरालाल गौतम निवासी परीक्षितगढ जिला मेरठ के रूप में हुई है।
बताया कि एक मृतक की जेब से मिले आइकार्ड के मुताबिक उसका नाम कुलदीप मिश्रा है जोकि गांव थाल जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड का रहने वाला है। बताया कि आईकार्ड से ज्ञात हुआ है कि कुलदीप यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।