मुजफ्फरनगर में एरियर भुगतान को पालिका ईओ का घेराव:चेयरपर्सन की संस्तुति के बावजूद अटका भुगतान, 3 दिन के बाद आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरनगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने एरियर भुगतान न होने पर नाराजगी जताते हुए ईओ हेमराज सिंह का घेराव किया। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश लखनऊ अध्यक्ष गोपाल त्यागी व महामंत्री तनवीर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ईओ पालिका से मिला। पदाधिकारियों ने ईओ हेमराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में एरियर भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
वेतन और एरियर न मिलने से आर्थिक स्थिति कमजोर
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने बताया कि धार्मिक पर्व श्राद्ध तथा श्राद्ध के तत्काल पश्चात नवरात्र के पर्व प्रारम्भ हो जाऐंगे। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन समय से न मिल पाने के कारण उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने 5 सितम्बर को कर्मचारियो का 3 प्रतिशत ऐरियर भी आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्याशा मे स्वीकृत कर दिया था। जिसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त धार्मिक पर्व के चलते आज तक भी कमचारियों के वेतन का भुगतान नहीं कराया गया है। जिससे पालिका कर्मचारियों में पालिका प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी है।
उन्होंने मांग की कि धार्मिक पर्वाे को दृष्टिगत रखते हुए कर्मचारियों के बकाया ऐरियर का भुगतान एवं माह अगस्त 2022 का वेतन 3 दिवस के भीतर दिलाया जाये। अन्यथा इसके विपरीत संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान मोतीराम, रणधीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, प्रवीन कुमार, राजीव वर्मा, मैनपाल सिंह, विजय कुमार जैन, मनोज कुमार बालियान, फिरोज खान, मनोज कुमार पाल, मौ. इमरान, रामकुमार पप्पू, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे। नगर पालिका सफाई कर्मचारी संध पदाधिकारियों ने भी ईओ से मुलाकात कर एरियर तथा अगस्त माह के वेमन भुगतान की मांग की।