25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना पुलिस ने दबोचा पशु चोर, बाइक और तमंचा बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दबोचा गया शातिर पशु चोर है। पुलिस ने बदमाश से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की।

शातिर पशु चोर पर था 25 हजार का इनाम

एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी ने वांछित बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना ककरौली पुलस ने वांछित तथा इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक वांछित बदमाश किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। बताया कि पुलिस ने संदिग्ध को दबोचने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। जौली रोड तेवड़ा पुलिया पर एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि दबोचे गए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी पशु चोर आमिर उर्फ लाल पुत्र यासीन निवासी मौहद्दीनपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बदमाश से एक तमंचा तथा एक चोरी की बाइक बरामद की गई। दबोचे गए बदमाश पर डेढ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश थाना खतौली तथा रामराज से वांछित चल रहा था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन