बशीर-अतीक हत्याकांड में शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को उम्रकैद:मुजफ्फरनगर में कुख्यात ने नमाजियों पर 2007 में चलाई थी गोली, 7 आरोपित बरी

मुजफ्फरनगर में 15 वर्ष पूर्व की गई 2 नमाजियों की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनवाई कर कुख्यात शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को दोषी ठहराया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। जबकि हत्याकांड में नामजद 7आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने दोषी पर 30500 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

रंजिश के चलते किया गया था बशीर का कत्ल
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व थाना सिविल लाइन् क्षेत्र में रंजिश के चलते नमाजियों पर गोली चलाई गई थी। गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में माेमिन पुत्र हाशिम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 28 दिसंबर 2007 को वह और बशीर अन्य लोगों के साथ मदरसा महमूदनगर स्थित मस्जिद से अपरान्ह करीब एक बजे नमाज पढ़कर लौट रहे थे। आरोप था कि इस दौरान शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक निवासी महमूदनगर तथा नसीर, सत्तार, मतलूब, गुड्‌डु एवं मुस्तकीम तथा वाजिद व साबिर ने उन पर गोलियां बरसाते हुए जानलेवा हमला किया था। हमले में बशीर और अतीक गोलियां लगने से घायल हो गए थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

एडीजे 10 हेमलता त्यागी ने की हत्याकांड की सुनवाई
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 10 की जज हेमलता त्यागी ने की। बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद बशीर तथा अतीक हत्याकांड के मुख्य आरोपित शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को दोषी ठहराते हुए बाकी आरोपित नसीर, सत्तार, मतलूब, गुड्‌डु एवं मुस्तकीम तथा वाजिद व साबिर को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोषी शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक को दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई। उस पर 30500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

दो लोगों को निगल गई थी शाहनवाज की एक गोली
शाहनवाज ने 2007 में महमूद नगर के बशीर पर पीछे से रिवाल्वर से गोली चलाई थी, जो उसकी कमर में घुसकर सीना चीरकर निकल गई थी। यही गोली आगे चल रहे अतीक के सिर में जा घुसी थी। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई थी।

सहारनपुर जेल में की थी साथी सुक्खा की हत्या
जिला जेल में निरुद्ध शाहनवाज को प्रशासनिक आधार पर साथी सुक्खा निवासी गांव सूजड़ु सहित 2011 में सहारनपुर जेल ट्रांसफर किया गया था। सहारनपुर जेल में शाहनवाज ने चम्मच से हथियार बनाकर सुक्खा का गला रेत दिया था। जिसके बाद उसे देवबंद उपकारागार भेजा था।

बैरक गेट से बाहर आने पर पड़ा था नाम प्लास्टिक
दो दशक पूर्व एक बच्चे की हत्या में शाहनवाज जेल गया था। लोग बताते हैं कि जेल में कड़ी प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए बैरक गेट के सरियों के बीच से निकल आया था। इसके बाद से उसे प्लास्टिक नाम से पुकारा जाने लगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व विधायक सहित सात लोगों पर आरोप तय: मुजफ्फरनगर में जानलेवा हमले का मामला,

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन