संदेश

दोहरा हत्याकांड : गवाहों के मुकर जाने से कुख्यात अपराधी विनोद बावला मामले में बरी।

चित्र
मुजफ्फरनगर जिले में दोहरे हत्याकांड के एक मामले में सभी चश्मदीद गवाहों के मुकर जाने के बाद अदालत ने सोमवार को कुख्यात अपराधी विनोद बावला को बरी कर दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कनिष्क कुमार सिंह ने आरोपी विनोद बावला को यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष अपने आरोपों को साबित करने में विफल रहा है। आरोपी के अधिवक्ता श्यामबीर सिंह के अनुसार, पांच दिसंबर 2005 को जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के किनोनी गांव में चीनी मिल में गन्ना ले जाते समय दो किसानों नरेन्द्र और श्रवण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में विनोद बावला सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। छह आरोपियों को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका था और 2011 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई। फरार होने के कारण विनोद बावला की फाइल अलग कर दी गई थी। बाद में उसके खिलाफ सुनवाई शुरू हुई, लेकिन चश्मदीद गवाह मुकर गए। इसके बाद अदालत ने उसे बरी कर दिया।

यूपी में आप पार्टी की निष्क्रियता के चलते अकील राणा ने छोड़ी पार्टी

चित्र
AQEEL RANA  हाईकमान नहीं चाहता यूपी में उभरे पार्टी : अकील राणा मुज़फ्फरनगर। यूपी में मुर्दा पड़ी आम आदमी पार्टी हाईकमान की गलत नीतियों के कारण नहीं उभर पाई। यूपी में आप संगठन सिर्फ चुनाव के समय थोड़ा बहुत सक्रिय दिखता है, फिर गुम हो जाता है।  पश्चिम प्रान्त उपाध्यक्ष अकील राणा ने आम आदमी पार्टी हाईकमान को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी है।  अकील राणा ने कहा कि यूपी के प्रभारी संजय सिंह तो चाहते है कि पार्टी उभरे मगर यूपी का नेतृत्व करने वाले नेता कुछ नहीं करते है।  उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी में  जिलाध्यक्ष 10 सालो तक एक ही देखा नहीं गया होंगा मगर आप पार्टी में पिछले 10 सालों से एक ही जिलाध्यक्ष है। यही वजह है मुज़फ्फरनगर में काम करने वाले लोग पार्टी में टिक नहीं पाते है।   संजय सिंह अच्छे वक्ता है। राज्यसभा और टीवी डिबेट में विपक्ष पर हावी रहते है लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी का कोई जनाधार नहीं है इसलिए पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुआ हूँ। हालांकि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में जन कल्याणकारी योजनाओं को...

स्वतंत्रता दिवस पर AAP ने निकाली तिरंगा यात्रा: एकता और भाईचारा का दिया संदेश

चित्र
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरनगर सूजरू चुगी से आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश की एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर अकील राणा (पश्चिम प्रांत उपाध्यक्ष) ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारा कायम रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर: महताब राणा, वारिस राणा, शेखर जोशी, शकील, शौकीन सैफी, तौहीद, अजान राणा, मुखिया इस्लाम, शाहबाज राणा, हाजी मेंहदी, आसिफ, महताब, जुनैद, सरताज राणा, आफताब राणा, रऊफ व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी, मेरठ: संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

चित्र
आज दिनांक 25 फरवरी दिन रविवार को आम आदमी पार्टी मेरठ जिला कार्यालय भोला रोड पर संगठन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में पश्चिमी प्रांत उपाध्यक्ष अकील राणा जी उपस्थित रहें व मेरठ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी व मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष सरदार जसकरन सिंह भी मौजूद रहे।उपरोक्त बैठक में AAP मेरठ जिला कार्यकारिणी, महानगर, विधानसभा, फ्रंटल संगठन के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता समस्त कार्यकारणी के साथ सम्मिलित रहें।

AAP सांसद संजय सिंह प्रत्येक शुक्रवार को जेल में रखेंगे उपवास, उनके साथ AAP कार्यकर्ता भी हर जिले में भारत माता की मूर्ति के सामने रखेंगे उपवास

चित्र
प्रेस नोट AAP सांसद संजय सिंह प्रत्येक शुक्रवार को जेल में रखेंगे उपवास उनके साथ AAP कार्यकर्ता भी हर जिले में भारत माता की मूर्ति के सामने रखेंगे उपवास मां भारती देश की एकता और अखंडता का प्रतीक हैं : महानगर अध्यक्ष  पश्चिम प्रांत उपाध्यक्ष अकील राणा ने बताया कि आप सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जेल से प्रत्येक शुक्रवार को उपवास करेंगे उनके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उत्तरप्रदेश के हर जिले में भारत माता की मूर्ति, प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उपवास रखेगे l  सांसद संजय सिंह ने अपनी पत्नी से जेल में मुलाक़ात के बाद अपनी इस अपील को कार्यकर्ताओ तक पहुंचाया हैं अपने नेता की अपील के बाद कार्यकर्ता हर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकजुट होंगे और मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ भारत माता के समक्ष उपवास कर तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना करेगें इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी गौरतलब हैं कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्व...

कोरोना काल में बच्चों की फीस न जमा कराए जाने पर विद्यालय ने कराई थी एफआईआर :अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

चित्र
  मुजफ्फरनगर में कारोना काल के दौरान बच्चों की फीस न जमा कराने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर स्कूल प्रधानाचार्या ने आठ अभिभावकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसके विरोध में आरोपित अभिभावकों ने शुक्रवार को जीआइसी मैदान में पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया। आरोप लगाए कि तथ्य छिपाकर कोर्ट से मुकदमे के आदेश कराए गए। चेतावनी दी गई कि जब तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी, धरना जारी रहेगा। मुजफ्फरनगर स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन मामला मुजफ्फरनगर के एमजी वर्ल्ड विजन से जुड़ा हुआ है।  एमजी वर्ल्ड विजन ने उन आठ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिन्होंने कोरोना काल में अपने बच्चों की कुछ महीनों की फीस नहीं दी थी। स्कूल से बिना टीसी लिए अन्य स्कूलों में एडमिशन करा लिया था। एमजी वर्ल्ड ने उन स्कूलों को भी इस मामले में 120बी का आरोपी बनाया है,जिन्होंने एडमिशन दिए थे। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में अभिभावकों और स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इनके खिलाफ दर्ज किया केस एमजी वर्ल्ड विजन की प्रधानाचार्य मृणाल...

BJP के स्टार प्रचारक हैं ED और CBI:मेरठ में AAP की लोकतंत्र बचाओ रैली; नेताओं ने कहा- देश का संविधान खतरे में है

चित्र
केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आप नेताओं ने लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया। मेरठ के परतापुर बाईपास विस्टा में हुई रैली में दिल्ली से आप विधायक दिलीप पांडे, हाजी युनूस, मुजफ्फरनगर से अकील राणा (उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष) सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने संकल्प लिया कि संविधान के खिलाफ काम करने वाली भाजपा सरकार को 2024 में देश से उखाड़ फेंकेगे। कहा कि ईडी और सीबीआई दोनों भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। जिन्हें भाजपा अपने लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रही भाजपा आप के दिल्ली से विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा की साजिशों को देश के लोग समझ रहे हैं। ये गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं की नहीं हैं, ये हर राज्य में पहुंचेंगी। हर राज्य में विपक्ष के नेताओं को इसी तरह जेल में डाला जाएगा। ईडी और सीबीआई नामक अपने दो स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार चुकी है। अब जनता बनाम भाजपा का चुनाव है, इसमें जनता जीतेगी। देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। देश में संविधानिक अधिकारों को भाजपा दुरुपयोग कर रही है। पूरा ...